जनदर्शन में मिली शिकायतों का निराकरण करने आईजी ओ.पी.पाल ने थाना प्रभारियों को दिये निर्देश, पहले दिन के जनदर्शन में मिले 40 आवेदन

IMG-20211127-WA0201_0.jpg

भिलाईनगर 27 नवंबर 2021:- दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल ने पुलिस से संबंधित आमजनों की समस्याओं एवं पुलिस कर्मियों की विभागीय समस्याओं के निराकरण हेतु 32 बंगला स्थित रेंज कार्यालय में सुबह 11 बजे से जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन में 40 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत कर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के समक्ष अपनी समस्यायें रखी गई।

अधिकांश आवेदनों में पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से सीधे चर्चा कर समुचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मोहन नगर थाने के एक प्रकरण गंभीर अपराध से संबंधित होने से उपस्थित थाना प्रभारी के समक्ष आवेदक की समस्या को सुना गया एवं उचित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया एवं प्रकरण में विशेष टीम गठित कर विवेचना करने की बात कही गई।

जनदर्शन में ही एक अन्य प्रकरण में बीएसपी से सेवानिवृत्त वृद्धजन की सेवानिवृत्ति उपरांत एसबीआई बैंक में पेंशन न आने एवं एसबीआई का खाता बिना किसी कारण के कामटी नागपुर स्थानांतरण हो जाने से होने वाली परेशानी के संबंध में शिकायत की गई। यद्यपि प्रकरण पुलिस से संबंधित नहीं था किन्तु वृद्धजन की समस्या को समझते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा एसबीआई के अधिकारी से सीधे चर्चा कर उचित निराकरण हेतु पहल की गई।

जनदर्शन में एक प्रकरण बोरिया गेट के सामने प्रात: 7 से 10 बजे के बीच भारी वाहनों से यातायात अवरूद्ध होने संबंधी था जिस पर आईजी दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन को क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात अवरूद्ध होने का समय का मुआयना कर उचित यातायात व्यवस्था की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ आवेदन राजस्व विभाग व अन्य विभाग से सबंधित था जिसमें पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संबधित विभाग में सक्षम प्राधिकारी के समक्ष आवेदन करने हेतु आवेदकों को समझाईश दी गई।

दुर्ग रेंज आइजी कार्यालय के इस प्रथम जनदर्शन कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा आवेदकों के प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये तथा इन प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की नियमित रूप से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज कार्यालय से समीक्षा भी की जायेगी।


scroll to top