पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों से रुबरु हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा

sp.jpg


भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा भा.पु.से. के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , मार्गदर्शन में 11 नवंबर को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण जिला – दुर्ग में दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा पहँुचे और उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया कि आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनने पर आपके कर्तव्य में विवेचना का कार्य जुड़ जाता है, जो कि अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है । इसलिए आपको इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कि आप प्रशिक्षण के उपरांत जैसे ही फिल्ड में जाते है, आप विवेचना करने में अपने आपको सक्षम पाये।

यह प्रशिक्षण केन्द्र नहीं है , फिर भी आपके प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। इन्डोर के साथ – साथ आउटडोर फिल्ड प्रेक्टीस सभी योजनाबद्ध तरीके से आपको बताया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने के लिए अच्छे प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु कहा। आज के प्रशिक्षण में राहुल शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम विवेचना के दौरान होने वाली बारिकियों को बताया, तत्पश्चात् 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाया।


प्रशिक्षणार्थियों की ओर से आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को अपने प्रशिक्षण में सिखे गये विषयों को बताते हुए बेहतर प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के प्रशिक्षक राहुल शर्मा , सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और इसके साथ ही उन्होने बताया कि हम आपके द्वारा बताये गये प्रशिक्षण के दौरान सभी बातों का ध्यान रखेगें और अपने पद के अनुरूप बेहतर पुलिसिंग करके दिखायेंगें । यह प्रशिक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पाठ्यक्रम के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के पर्यवेक्षण तथा उप पुलिस अधीक्षक लाईन निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक रमेश चन्द्रा के साथ इन्डोर प्रभारी निरीक्षक अवध राम साहू एवं आउटडोर प्रभारी सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत के साथ उपनिरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक की टीम इन्हे प्रशिक्षण दे रही है ।


scroll to top