भिलाईनगर। शून्य प्रमाण पत्र के लिए भिलाई नगर निगम में शनिवार को 168 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके एवज में शून्य प्रमाण पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जैन ने 171 एनओसी अभ्यार्थियों को जारी की गई है। चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के पूर्व प्रारंभिक प्रक्रिया एनओसी अभ्यार्थी को लेना होता है इस प्रक्रिया के लिए लगातार 70 वार्ड के अभ्यार्थी एनओसी आवेदन कर प्रमाण पत्र ले जा रहे हैं।
नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल के आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 के उप निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 3 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केंद्रों की सूची, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना इत्यादि कार्य शुरू हो गए हैं। इस कार्य के लिए भिलाई नगर निगम ने पृथक से काउंटर बनाकर व्यवस्था अभ्यार्थियों के लिए की है।
निगम में निर्वाचन कार्य के लिए महापौर कक्ष एवं एमआईसी कक्ष का क्षेत्र को चिन्हांकित कर बैरिकेड लगा दिये है, चुनावी कार्य के दौरान निगम परिसर में संपत्ति कर, जलकर, आधार कार्ड या अन्य कार्य के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गेट क्रमांक एक सार्वजनिक कार्यों के लिए पूर्व की भांति आवागमन किया जा रहा है वहीं निर्वाचन कार्यो के लिए गेट क्रमांक 2 इलाहाबाद बैंक की ओर से व्यवस्था बनाई गई है। इस क्षेत्र को पूरी तरह बैरिकेड से पृथक कर दिया है।
सभी निकायों में नामांकन निरंक
27 नवंबर से नामांकन लेने की प्रक्रिया के तहत व्यवस्था बनाई गई थी, परंतु आज किसी भी निकाय क्षेत्र में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। भिलाई नगर निगम में भी नामांकन पूरी तरह से निरंक रहा है।
ऑनलाइन नामांकन के लिए हेल्प डेस्क
गेट क्रमांक 2 ओर से आने वाले पार्षद प्रत्याशियों के लिए महज 30 मीटर की दूरी पर हेल्प डेस्क ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए बनाया गया है। यहां अभ्यार्थियों को ऑनलाइन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, जिन अभ्यार्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरना है. उनका स्वयं का मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस के माध्यम से ऑनलाइन नामनिर्देशन आईडी एवं पासवर्ड जनरेट कर पंजीयन किया जा सके. मोबाइल नंबर के माध्यम से नामिनेशन के संबंध में जानकारी एस एम एस के माध्यम से अभ्यार्थियों को भेजी जायेगी।