इस्पात कर्मचारी सोसायटी चुनाव में महज 34 फीसदी रहा मतदान, बूथों पर मतदाताओं से ज्यादा समर्थकों की रही भीड़…मतगणना जारी रात्रि 10 बजे तक आयेगा परिणाम

IMG-20211128-WA0587.jpg

भिलाईनगर 28 नवंबर 2021:- आज इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव्ह कैडिट सोसायटी सेक्टर 06 के 11 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव करने मतदाता सदस्यों में खास उत्साह देखने को नहीं मिला 5000 मतदाताओमे से 1712 मतदाता ने अपने मत डाला . महज 34.24 फीसदी मतदान होने से यह स्वत: ही साबित हो गया. मतदान के लिए बनाए गए बूथों पर मतदाताओं से ज्यादा प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ चर्चा का विषय बनी रही. मतदान का रूझान बता रहा था कि मतगणना मे परिणाम काफी उथल-पुथल रहेगा,नये मतदाताओ का रूझान परिवर्तन पैनल के साथ नजर आया है।

इस्पात कर्मचारी सोसायटी चुनाव के लिए भिलाई में सेक्टर 2 इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 और दल्ली राजहरा में एक मतदान केंद्र बनाए गए थे. भिलाई में सुबह 9 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान का समय तय रखा गया. वहीं राजहरा में सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान चला. कुल 1712 सदस्यों ने 11 सदस्यीय संचालक मंडल चुनने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर 12 बजे तक 15 तथा 2 बजे तक 29 फीसदी मतदान का औसत रहा.निर्धारित समय तक महज 34.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. गहमा – गहमी के बावजूद शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ.मतदान को देखते हुए सुबह से ही भट्ठी थाना थानाध्यक्ष निरीक्षक बृजेश कुशवाहा ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की थी ,मतदान की सम्पूर्ण कार्यवाही हल्की पुलकी नोकझोंक के बीच सम्पन्न हुआ,

चुनाव अधिकारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक ए के सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी सहकारिता निरीक्षक देवाशीष दास के कुशल मार्गदर्शन मे 75 से अधिकारी मतदान दल ने सम्पन्न कराया संध्याकालीन 5 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है रात्रि 10 बजे परिणाम सामने आयेगा।


scroll to top