इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव्ह कैडिट सोसायटी संचालक मंडल का चुनाव चुनाव एकता पैनल के 4 व परिवर्तन पैनल के 7 संचालक चुने गये ,वही अंजनी कुमार राय,अरविंद सिंह सीमांचल बेहरा सहित 18 को हार मिली,इन्द्रजीत कौर ने सर्वाधिक 966 व रामाशीष को सबसे कम 63 मत मिले

Adobecopy.jpg

भिलाईनगर 29 नवंबर 2021:- आज इस्पात कर्मचारी सोसायटी के 11 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव मे कश्म कश माहौल मे एकता पैनल को काफी तोडा झटका लगा है उसके 11 मे से पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद सहित 4 को ही विजय हासिल हुआ है वही एकता पैनल की महिला वर्ग मे दोनो उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पडा है जबकि सामान्य वर्ग मे मात्र तीन लोग ही विजयी हुए है इस चुनाव मे परिवर्तन पैनल ने शानदार जीत हासिल कर 11 मे 7 संचालक अपनी झोली मे डाल लिया है।

परिवर्तन पैनल के बृजबिहारी मिश्रा,हरिराम यादव,महिला वर्ग मे इन्द्रजीत कौर,नीरजा शर्मा को जीत मिली है अनुसूचित जाति वर्ग से सीधे मुकाबले मे जे .के .गहिने ने 888 मत लेकर विजयी हुए है जबकि इस कश्म कश भरे चुनाव मे अरविंद सिंह, अंजनी कुमार राय,सीमांचल बेहरा,संजय गिरी,को हार का सामना करना पड़ा है। मतदान के दौरान मतदाता सदस्यों में खास उत्साह देखने को नहीं मिला. महज 34.29 फीसदी मतदान होने से यह स्वत: ही साबित हो गया. मतदान के लिए बनाए गए बूथों पर मतदाताओं से ज्यादा प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ चर्चा का विषय बनी रही.5000 मतदाताओ मे से 1712 मतदाताओ ने अपने मत डाला है इसमे भी नये सदस्यो की भागीदारी ज्यादा थी।

मतदान के उपरांत मतगणना शुरू हुई अनुसूचित जाति वर्ग मे सीधे मुकाबले मे एकता पैनल के जे. के. गहिने ने 888 मत लेकर जीत हासिल किया है वही परिवर्तन पैनल को वी. के. मैत्रेय को 746 मत से संतोष करते हुए हार नसीब हुआ है।

महिला वर्ग मे परिवर्तन पैनल की इन्द्रजीत कौर 966,नीरजा शर्मा 858 मत लेकर जीत हासिल किया वही एकता पैनल की कौशर खान को 603 व प्रियंका सराफ को 706 मत हासिल कर हार मिली।सामान्य वर्ग मे एकता पैनल के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान मे अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सुरेश चंद 783 ,धनंजय चतुर्वेदी 713,के पी चन्द्राकर 707,व परिवर्तन पैनल के बृजबिहारी मिश्रा 761,हरिराम यादव 745,अभिताब 681,पवन कुमार साहू 671व वी. के. वासनिक 661 मत हासिल कर संचालक चुने गये है।वही संचालक मंडल के प्रमुख दावेदार पूर्व संचालक अरविंद सिंह 638,एस. के.सिंह 607,के. एबीसन 221, राकेश कुमार 186, संजय गिरी 230 ,पी. जोसवा 187, बेनी प्रसाद पटेल 215, सुनील शर्मा 605 , दुर्गा प्रhसाद 638, बेलदास 659, सीमांचल बेहरा 655, रामाशीष 63,अंजनी कुमार राय 643, ओमप्रकाश शर्मा 253, व बी. वी.शर्मा ने 611 मत हासिल करके भी हार का सामना करना पड़ा है।इस चुनाव मे सामान्य वर्ग मे 92 ,व महिला वर्ग मे 58 मत अविधिमान्य मत पडे है। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक ए के सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी सहकारिता निरीक्षक देवाशीष दास ने सभी का आभार व्यक्त किया है ।

इसके पूर्व आज सुबह इस्पात कर्मचारी सोसायटी चुनाव के लिए भिलाई में सेक्टर 2 इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 और दल्ली राजहरा में एक मतदान केंद्र बनाए गए थे. भिलाई में सुबह 9 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान का समय तय रखा गया. वहीं राजहरा में सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान चला. कुल 1712 सदस्यों ने 11 सदस्यीय संचालक मंडल चुनने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.जबकि राजहरा मे मात्र 49 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया है वही दोपहर 12 बजे तक 15 तथा 2 बजे तक 29 फीसदी मतदान का औसत रहा. निर्धारित समय तक महज 34.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. गहमा – गहमी के बावजूद शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ..


scroll to top