BSP के सेवानिवृत्त बुजुर्ग को बंधक बनाने का प्रयास कथित महिला अधिवक्ता,CISF के आरक्षक सहित 03 गिरफ्तार,गये जेल,

Screenshot_20211129-105858_DainikBhaskar_0.jpg

भिलाईनगर 29 नवंबर 2021:- सेवा निवृत्त बीएसपी कर्मी को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के आरोप में सीआईएसएफ आरक्षक,कथित महिला अधिवक्ता सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। रिटायर्ड बुजुर्ग बीएसपी कर्मी के शिकायत पर पुलिस ने शनिवार तीनों आरोपियों के खिलाफ भिलाई नगर थाना सेक्टर 06 मे अपराध क्रमांक 578/2021 भारतीय दंड विधान की धारा 357, 452, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक MIG 01/1069 हुडको निवासी 85 वर्षीय पूर्व बीएसपी कर्मी रमेन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने हुडको निवासी कथित महिला अधिवक्ता तारा सिंह, सीआईएसएफ भिलाई के आरक्षक वेंकटेश्वर व हुडको निवासी ताराचंद बंजारे को गिरफ्तार किया। (आरोपी कथित महिला अधिवक्त तारा सिंह ) (आरोपी सीआईएसएफ आरक्षक वेंकटेश्वर )

पीडि़त रमेन चक्रवर्ती के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर 1.30 बजे की है, वह अपने घर में पत्नी शिवाली चक्रवर्ती के साथ टीवी देख रहे थे इसी दौरान कथित तौर खुद को अधिवक्ता बताने वाली तारा सिंह उसके घर आई, पीछे-पीछे महिला के परिचित बाकि दोनों आरोपी भी उनके घर पर आ गए, घर मे घुसते ही उनके पास पहुंच कर रमेन चक्रवर्ती को मुंह पर टेप बांध दिया। ये सब देखकर पत्नी खबरा गई और बाहर निकल गई, शोर मचाया तो आरोपी भाग गए। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि महिला अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाना चाहती थी, इसके बाद अपहरण करके दम्पत्ति के बेटे से फिरौती मांगने की तैयारी में थे, (आरोपी ताराचंद बंजारे)

बुजुर्ग दम्पत्ति का बेटा भिलाई इस्पात संयंत्र मे अधिकारी के पद पर कार्यरत है माता पिता से अलग रहता है। लेकिन इसके पहले ही बीएसपी कर्मी की 75 वर्षीय पत्नी शिवाली चक्रवर्ती घर से बाहर निकल कर शोर मचा दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला खुद को अधिवक्ता बताती है लेकिन जब उससे दस्तावेज मांगे गए तब उसने प्रस्तुत नहीं किया। महिला का सहयोगी आरोपी वेंकटेश्वर वर्तमान मे सीआईएसएफ भिलाई मे आरक्षक है, CISF का आरक्षक पूर्व मे भी मारपीट के मामले मे जेल जा चुका है।

जबकि तीसरा आरोपी ताराचंद बंजारे बुजुर्ग दम्पत्ति के घर के पास एक अन्य सिनियर सिटीजन के घर पर केयर टेकर की नौकरी करता है। सेक्टर एरिया में करीब साढ़े तीन एैसे बुजुर्ग है जिनके बच्चे नौकरी के चक्कर में दूसरे शहर या विदेशों में रहते है, सेक्टर एरिया में एैसे बुजुर्गो को टारगेट करके वसूली व उनके मकान में कब्जा करने वाला गिरोह सक्रिय है। बुजुर्ग बदमाशों के भय के कारण शिकायत करने से डरते है, पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंच पाती है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी इस तरह की कई शिकायतें मिल चुकी है,आरोपी महिला एैसे बुजुर्ग दम्पत्ति को टारगेट करती है जो अकेले रहते है, जिनके बच्चे पढ़ाई व नौकरी के सिलसिले में विदेशों में रहते है, जानकारी जुटाकर महिला उनसे मेलजोल बढ़ा कर उनके घर आने जाने लगती है उसके बाद मकान पर कब्जा या फिरौती मनी मांगती है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला इस तरह की वारदात गौरी दास दम्पत्ति एवं बापट परिवार के साथ पूर्व में भी कर चुकी है लेकिन डर की वजह से थाने में शिकायत नहीं की गई है।


scroll to top