कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा को केंद्रीय जेल दुर्ग का संदर्शक बनाया गया

IMG-20211129-WA0001_0.jpg

भिलाई नगर 29 नवंबर 2021:भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश शर्मा को एक महत्वपूर्ण पद का कार्यभार दिया गया है, उन्हे केंद्रीय जेल दुर्ग में जेल संदर्शक बनाया गया है। नवनियुक्त जेल संदर्शक बनने पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी , प्रदेश महामंत्री श्री जितेंद्र साहू जी के आशीर्वाद से मुझे केंद्रीय जेल दुर्ग में जेल संदर्शक बनाया गया हैं। मैं अपने पद की जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा लगन और मेहनत से निर्वहन करूँगा।राजेश शर्मा पहले भी प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभा चुके है। 2011 में पहली बार आई टी सेल के प्रदेश सचिव बने 2014 में जिला कांग्रेस कमेटी,दुर्ग ग्रामीण के जिला प्रवक्ता, 2014 में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री ताम्रध्वज साहू जी के आशीर्वाद से उनका मीडिया प्रभारी एवं बीएसएनएल के सलाकार समिति के सदस्य ,2021 को पुन: भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बने।

गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय जेल दुर्ग में जेल संदर्शक नियुक्त किए जाने पर भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश महामंत्री श्री जितेंद्र साहू का आभार व्यक्त किये।इस मौके पर भिलाई शहर जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रभारी लाल जी चंद्रवंशी, बृजमोहन सिंह, अरुण सिसोदिया, राकेश मिश्रा, हेमन्त बंजारे, अतुल चंद साह, केशव बंछोर, महेश जायसवाल, संदीप निरंकारी,गिरी राव, राधेकान्त मिश्रा,सुमित पावर,अमित जैन, ओम प्रकाश साहू, इरफान खान, दिनेश पाठक, निरंजन बिसाई, नरसिंह नाथ,प्रेम साहू,मनोज मिश्रा, सनिर साहू, विनोद गुप्ता, शिसर ठाकुर,जानकी रम्या, सुरेश नायर,गीतेश राय, सुनील शाह, लादू राम सिन्हा,नरेंद्र पिपरोल,वाशु पांडे,मृत्युंजय भगत,शोयब अहमद,अकरम खान, ने भी बधाई दी है।


scroll to top