शर्मनाक घटना :- , दहेज में 10 लाख/कार की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं हुई तो लौटा दी बारात, , दहेज मांग पूरी करने का साक्ष्य लेकर पिता कर रहे न्याय की गुहार, दूल्हा ने भी रखा अपना पक्ष…..

sdd-1_0.jpg

जशपुर 30 नवंबर 2021:- झारखण्ड की सीमा से लगे जशपुर जिले के लोदाम में बीती रात विवाह समारोह में वर और कन्या पक्ष के बीच ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि रात को ही कन्या पक्ष के लोग लोदाम पूलिस चौकी और और वर पक्ष के लोग सिटी कोतवाली पहुँच गए ।शादी अंततः नहीं हुई ।बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई। जानकारी के मूताबिक बीती रात फरसाबहार के तपकरा निवासी नितेश गुप्ता का विवाह लोदाम निवासी अजय गुप्ता की बेटी से होना तय हुआ था। तय समय के मूताबिक सोमबार को नितेश गुप्ता की बारात लोदम पहुँच गयी । परंपरा के मूताबिक बारातियों का स्वागत हुआ ,रस्म निभाये गए ,दरवाजा लगा और स्वजनों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में बरमाला भी हुआ लेकिन जब दूल्हे को मंडप में जाकर विवाह करने की बारी आई तो बखेड़ा खड़ा हो गया ।बखेड़ा इस कदर खड़ा हुआ कि बारात बगैर दुल्हन लिए वापस लौट गई और दूल्हा सहित बाराती सिटी कोतवाली जशपुर पहुँच गए और लड़की पक्ष के लोग लोदाम पूलिस चौकी … इस मामले में लड़की पक्ष के लोगो का कहना है कि बाराती आये दूल्हा और उनके परिवार के लोग थोड़ी थोड़ी बात पर नुख्श निकालकर झगड़ा करने पर उतारू हो जा रहे थे और छोटी छोटी बात पर दूल्हा नाराज होने लगा ।किसी तरह उन्हें मनाकर बरमाला तक का रस्म कराया गया लेकिन जब मंडप में जाकर विवाह करने की बारी आयी तो लड़के ने दहेज में four whealer की डिमांड करने लगा । दूल्हे और उनके घर वालों से 2 दिनों का वक़्त मांगा गया लेकिन न तो दूल्हा माना न ही उसके घर वाले और अंत मे बारात लेकर बाराती वापस लौट गए ।लड़की के पिता के द्वारा लोदाम चौकी में दिया गया, आवेदनइधर जब हमने दूल्हा नितेश गुप्ता से बात की तो उसने बताया कि बारातियो के लिए व्यवस्था नही की गई थी इस बात को लेकर थोड़ी नाराजगी हुई थी लेकिन सब कुछ मैनेज कर लिया गया था ।खुशी खुशी सारे रस्म निभाये जा रहे थे लेकिन बाद में दुल्हन के पिता के द्वारा दूल्हा और उसके घर वालों को लाश बिछाने की धमकियां दी जाने लगी । दूल्हे के पिता और भाइयों के द्वारा बार बार कहा जाने लगा कि लाश बिछा देंगे । उनकी धमकी और नकारात्मक तेवर देख़कर सभी डर गए और सीधे जशपुर कोतवाली पहुँच गए।कोतवाली पहुंचकर उन्होंने पूरी बात वहां के थानेदार को बतायी बल्कि लिखित में आवेदन भी दिया। दूल्हे का कहना है कि वह आखिरी आखिरी तक यह कोशिश करता रहा कि किसी तरह रिश्ता न टूटे और विवाह हो जाय लेकिन दुल्हन के पिता और घरवाले उन्हें बार बार धमकी देकर डराने में लगे थे ।ऐसे में उनके अंदर डर बैठ गया और वे डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए ।कोतवाली पुलिस को लिखित में सारा कुछ बता दिया गया है । दूल्हे का यह कहना कि उसने दुल्हन को फोन कर कहा कि वह शादी से इनकार नहीं कर रहा लेकिन भय के वातावरण में वह शादी नही कर सकता वह मंदिर में विवाह करने को तैयार है।

इधर इस मामले में जब हमारी बात दुल्हन वर्षा गुप्ता से हुई तो उन्होंने बताया कि यह अभी तक मंडप में बैठकर दूल्हे के आने का इंतज़ार कर रही है । नितेश ने उससे कोई बात नहीं की बल्कि बारात वापस ले जाते वक़्त उसने मुझसे भी पूछना मुनासिब नहीं समझा कि मैं क्या चाहती हूं ।जबकि हमलोग एक साल से एक दूसरे को जानते है ।फोन पर एक दूसरे से बार करते रहै हैं। जहां तक गाड़ी के डिमांड की बात है तो घरवाले बार बार दूल्हे को बार बार भरोसा दे रहे थे कि 2 दिन में या तो गाड़ी दे देंगे या गाड़ी का नकदी रकम ।लेकिन उन पर इस वादे का कोई असर नही हुआ और दूल्हा मेरे से बगैर कुछ कहे बोले बारात वापस लेकर लौट गया ।

इधर इस मामले में लोदाम चौकी प्रभारी का कहना है कि लड़की पक्ष के लोगो के द्वारा आवेदन दिया गया है । आवेदन में बताया गया है कि बरमाला के वक़्त लड़के के द्वारा 10 लाख और चारपहिया गाड़ी का डिमांड किया गया ।डिमांड तत्काल पूरा नहीं करने पर बारात बगैर शादी किये वापस लौट गई ।चौकी इंचार्ज ने बताया कि लड़का पक्ष के द्वारा भी सिटी कोतवाली में आवेदन दिया गया है । मामले की जाँच की जा रही है ।


scroll to top