भिलाईनगर 30 नवंबर 2021 :- दुर्ग जिले में हो रहे तीन नगर निगम और एक पालिका के चुनाव में भाजपा के कुछ पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा आज देर रात तक हो जाने का संकेत है. जिला संगठन की सूची पर आज शाम को टिकट वितरण के लिए बनी संभागीय समिति में मंथन होगा. इसमें जिन वार्डों को लेकर आम सहमति नहीं बन सकेगी, उनके दावेदारों का पैनल बनाकर प्रदेश संगठन को निर्णय हेतु भेजा जाएगा. खबर है कि आज दोपहर भाजपा के जिला संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है. इस बैठक में भिलाई, रिसाली व चरोदा निगम के साथ ही जामुल पालिका से भाजपा प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल दावेदारों की सूची को विचार विमर्श के बाद लगभग अंतिम रूप दिया गया है. इस सूची को राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय के संयोजन में गठित संभागीय चुनाव समिति के हवाले किया जाएगा.
गौरतलब रहे कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने भिलाई, रिसाली, चरोदा व जामुल निकाय चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशी तय करने दुर्ग संभागीय समिति का गठन किया है. इसका संयोजक संतोष पाण्डेय को बनाया गया है. जबकि इस समिति में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक विद्या रतन भसीन, राकेश पाण्डेय, सांवला राम डाहरे, उषा टावरी एवं जागेश्वर साहू को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. बताया जाता है कि आज देर शाम को संभागीय समिति की बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में रखी गई है. इस बैठक में जिला संगठन से मिली टिकटार्थीयों की सूची पर निकायवार चर्चा होगी. जिन वार्डों से सिंगल नाम मिले हैं, उनमें प्रत्याशी तय करने में दिक्कत नहीं रहेगी. लेकिन जिन वार्डों में दावेदारों की संख्या एक से अधिक है वहां एक नाम पर सहमति बनाने में संभागीय समिति को उलझन होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है. इस स्थिति में कुछ वार्डों के प्रत्याशी चयन का जिम्मा प्रदेश भाजपा संगठन के हवाले किए जाने का संकेत है.कांग्रेस के टिकट की घोषणा 2 दिसम्बर को संभावित
टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में फिलहाल स्थानीय स्तर पर कवायद चल रही है. अंतिम निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी को करना है. लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को लेकर किसी तरह के कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है. इस लिहाज से कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पहले तक होने की संभावना जताई जा रही है. इस बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा है कि भाजपा की सूची सामने आने के बाद कांग्रेस अपने पत्ते खोलेगी. ऐसा होता है तो 2 दिसम्बर को कांग्रेस दुर्ग जिले के चारों निकाय के लिए अपने प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर सकती है.