भिलाईनगर। मंगलवार 30 नवम्बर को छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कार्यालय 14/बी, सड़क-22, सेक्टर-1, में दोपहर 1 बजे से छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ हैंडबाल के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया से पर्यवेक्षक के रुप में श्रीमती अमिता दलाई, पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी (एशियन गेम्स), छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के रुप में सहीराम जाखड़ उपस्थित थे।
उपरोक्त चुनाव के संचालन कराने हेतु चुनाव अधिकारी के रुप में अरुण द्विवेदी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश जुडो संघ उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रुप में जी.पी. तिवारी, महासचिव, छत्तीसगढ़ जिम्नास्टिक्स एसोसियशन, रमन कुमार साहनी, आजीवन सदस्य एवं महासचिव, भारतीय था्रे बॉल संघ, उमेश सिंह, आजीवन सदस्य एवं महासचिव छत्तीसगढ़ कर्लिंग एसोसियेशन सहित विभिन्न जिला, संस्थान, नगर निगम परिक्षेत्र हैंडबाल संघ के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थ। विगत वर्ष की 23वीं सामान्य सभा की बैठक भिलाई में 25 अक्टूबर 2020 की कार्यवाही प्रतिवेदन का अनुमादेन। संस्था का वर्ष 2020-21 का महासचिव के वार्शिक प्रतिवेदन का अनुमोदन।
छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ तथा एन.एम.डी.सी. हैंडबाल प्रोत्साहन राशि समिति का वर्ष 2020-21 का आय-व्यय प्रतिवेदन (ऑडिट) का अनुमोदन। संस्था का वर्श 2021-22 का अनुमानित बजट प्रतिवेदन का अनुमोदन। संस्था का वर्ष 2021-22 के ऑडिट हेतु पीयूस जैन, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, मेसर्स पीयूस पी जैन एंड एसोसियेट्स, भिलाई का ऑडिटर के रुप में नियुक्ति का अनुमोदन। एन.एम.डी.सी. हैंडबाल प्रोत्साहन राशि के द्वारा राज्य में हैंडबाल खेल के प्रचार-प्रसार, विकास एवं प्रोत्साहन हेतु योजनाओं का अनुमोदन। संस्था का वर्ष 2021-22 का वार्षिक खेल कलेण्डर के प्रस्तावों का निम्नानुसार अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब-जुिनयर बालक एवं बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी बेमेतरा जिला हैंडबाल संघ को दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जुनियर बालक एवं बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी राजनांदगांव जिला हैंडबाल संघ को दी गई।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ को दी गई। छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कार्यकारिणी का चुनाव वर्श 2021-25 छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ की कार्यकारिणी के चुनाव सुचारु रुप से संपन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी अरुण द्विवेदी ने सभा को जानकारी दी कि प्रत्येक पद के विरुद्ध 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है।
अन्य नामांकन प्राप्त न होने के कारण चुनाव अधिकारी अरुण द्विवेदी ने सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जिसमें चेयरमेन महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर लाईफ मेंबर, प्रेसिडेंट धर्मेंन्द्र यादव को भिलाई नगर निगम एरिया, वर्किंग प्रेसिडेंट अरूण सिसोदिया, सीनियर वाइस प्रसिडेंट अभिमन्यू मिश्रा प्रेसिडेंट रायपुर नगर निगम को चुना गया।
इसी प्रकार 5 वाईस प्रेसिडेंट आलोक दुबे रायपुर डिस्ट्रिक, इमरान अली सेक्रेटरी महासमुंद, विरेन्द्र भाटिया सेक्रेटरी राजनांदगाँव, डी.एस.क्रिस्टोफर सेक्रेटरी कोरबा, आशीष यादव सेके्रेटरी दंतेवाड़ा बनाया गया है। वहीं एक्स नेशनल हैण्डबॉल प्लेयर समीर खान को जहाँ बनाया गया है वहीं ज्वाइँट सेक्रेटरी बी.डी.करूपति बीएसपी हैण्डबाल क्लब को चुना गया है। जबकि कोषाध्यक्ष विजय बहादुर का चयन किया गया है।