बीएसपी एनफोर्समेंट विभाग की अवैध कब्जा हटाओ अभियान से गरीब लोगों की खून-पसीने की कमाई भू माफियाओं के हाथों में जाने से बची, लगभग 50 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त किया गया

BSPEN.jpg


भिलाईनगर। नगर सेवा विभाग अंतर्गत इंफोर्समेंट टीम द्वारा बीएसपी भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही किया गया। अवैध कब्जाधारियों द्वारा एस आर यू प्लांट, सेल के पीछे शिव पारा मरोदा क्षेत्र में बड़े स्तर पर बीएसपी के भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। लगभग 100000(एक लाख) स्क्वायर फीट क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा कॉलोनी बसाई जा रही थी। इस क्षेत्र में घर बनाकर तथा प्लाट काट काट कर बेचा जा रहा था। इस पर नगर सेवा विभाग अंतर्गत इंफोर्समेंट टीम द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं द्वारा किया गया। अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन द्वारा हटाया गया ।

इंफोर्समेंट विभाग की टीम आज सुबह 10 बजे से ही इस क्षेत्र में कार्यवाही पर लग गई थी और करीब 20 अवैध निर्माणाधीन मकान जोकि 100000 स्क्वायर फीट जमीन में फैला हुआ था इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये होगी। इंफोर्समेंट विभाग की टीम द्वारा इस क्षेत्र में कब्जा कर निवासरत कब्जा धारियों को भी कब्जा हटाकर खाली करने नोटिस जारी किया गया।


इस क्षेत्र के निवासियों में इस बात का संतोष है कि, इंफोर्समेंट विभाग की इस कार्यवाही से गरीब लोगों के खून पसीने की कमाई भू माफियाओं के हाथों में जाने से बच गयी। इंफोर्समेंट डिपार्ट की टीम द्वारा एक अन्य कार्यवाही में आवास क्रमांक- 03D/St4B/ sec 09, 06G./st 15B/ sec 02, 232A Risali Sector एवं 251E Risali Sector को भी अवैध कब्जा धारियों से खाली कराकर आबंटी तथा पूछताछ कार्यालय के सुपुर्द किया गया। नगर सेवा विभाग अंतर्गत इंफोर्समेंट टीम द्वारा इस तरह के अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


scroll to top