सनशाइन इंफ्राबिल्ड चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को किया गया गिरफ्तार, कम समय में जमा रकम को डबल कराने के नाम से किये थे धोखाधड़ी, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में कई मामले है दर्ज

Untitled-1.jpg


दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा द्वारा, समीक्षा बैठक आयोजित कर चिटफंड के प्रकरणों में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं आरोपी कंपनी संचालकों द्वारा अवैधानिक रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्की कर पीडि़त पक्ष को लौटाये, जाने के संबंध में निर्देश दिए गए है, जिसके पालन में थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 560/2016 धारा 420, 120बी, भादवि, 3, 4, 5, 6 इनामी चिट एवं धनपरिचलन अधिनियम, 10 छ.ग. के निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध अपराध के आरोपी सुरेंद्र सिंह बघेल निवासी भिंड मध्य प्रदेश, धरम सिंह कुशवाहा निवासी भिंड मध्यप्रदेश जो Sunshine infrabuild Corporation Limited के डायरेक्टर है को जिला जेल कोरबा से 30 नवंबर 2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त किया गया।


scroll to top