कैनरा बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों को थाना कुम्हारी एवं खुर्शीपार पुलिस द्वारा धर दबोचा गया, कुम्हारी शातिर आरोपियों द्वारा बैंक की रेकी कर घटना को दिया अंजाम

8.jpg

आरोपियों को पकडऩे में करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजो को खंगालने के बाद आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल हुई
भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्ग दर्शन में थाना कुम्हारी प्रभारी उत्तर कुमार वर्मा एव थाना प्रभारी खुर्शीपार दुर्गेश शर्मा द्वारा प्रकरण के संबंध में टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर थाना कुम्हारी क्षेत्र कैनरा बैंक प्रबंधक प्रकाश कुमार के द्वारा 29 नवंबर को बैंक में चोरी का प्रयास करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान डॉग स्कार्ट एवं संदेही तथा मुखबिर लगाने पश्चात् क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया।

मुखबिर सूचना पर खुर्शीपार स्टेडियम के पास सुलभ के सामने दो व्यक्ति को पकड़े, जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने बताया कि, मैकेनिक का स्वयं का दुकान पाटनर सिप में खोलने के लिये कैनरा बैंक के पीछे के दीवार में लगे वेंटीलेशन की रेकी बगल में चाय दुकान से चाय पीते पीते बैंक चोरी करने का पलान किये 28 नवंबर के रात 2 बजे वेंटीलेशन में लगे रॉड को मोड़कर तथा तोड़कर अंदर प्रवेश कर लॉकर को तोडऩे का प्रयास किये नही टुटने पर उसी वेंटीलेशन से बाहर निकल कर खुर्शीपार जाते समय भवानी पेट्रोल पंप के झाड़ी में अपने अपने लौहे के औजार रॉड को फेक कर खुर्शीपार चले गये आरोपियों को पकडऩे में टीम उनि सुधांशु बघेल , आरक्षक बंटी सिंह के 648 , राजकुमार सिंह कं 773 थाना कुम्हारी के एवं खुर्शीपार के पेट्रोलिंग स्टाप आरक्षक राकेश अन्ना कं 853, दीपक सिंह 1809, चंदन सिंह 120 की अहम भूमिका रही है।


scroll to top