राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई ने सहेली ज्वेलर्स के तीन ठिकानों में घर एवं दो ज्वेलरी शॉप में दी दबिश, दस्तावेजों को खंगाल रही डीआरआई की टीमें

7.jpg


भिलाईनगर। इस्पात नगरी भिलाई और दुर्ग में डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेन्स) की टीम ने दुर्ग-भिलाई में सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों दुकान, गोदाम एवं निवास पर छापा मारा है। मध्यप्रदेश से आये 42 अधिकारियों की टीम ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को लेकर सुबह 6 बजे से छापे की कार्यवाही कर रही है।


राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई की टीम ने आज शहर के सराफा व्यवसाई सहेली ज्वेलर्स के तीन ठिकानों में दबिश दी। आज सुबह तड़के सराफा व्यवसाई के दुर्ग स्थित निवास, दुर्ग एवं आकाशगंगा के ज्वेलरी शॉप में दबिश देकर कार्रवाई शुरू की गई है। मामला कर अदायगी से संबंधित बताया जा रहा है।
राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई की टीमें गुरुवार की अलसुबह दुर्ग जिले पहुँची। इसके पश्चात योजनाबद्ध ढंग से शहर के सर्राफा व्यवसाई सहेली ज्वेलर्स के दुर्ग स्थित निवास में दबिश दी गई।

इसके बाद दूसरी टीम सहेली ज्वेलर्स के दुर्ग स्थित शॉप एवं उसके पश्चात भिलाई आकाशगंगा स्थित शॉप में दबिश दी गई। डीआरआई की टीम के द्वारा तीन हुई ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। डीआरआई की इस कार्यवाही से पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति बन गई है। हालांकि इस पूरी कार्रवाई से डीआरआई के द्वारा कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके पूर्व भी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष एवं सराफा व्यवसाई दुर्ग निवासी प्रकाश चंद सांखला के ठिकानों में भी डीआरआई के द्वारा छापा मारा गया था और कार्रवाई की गई थी।


scroll to top