भाजपा की एक सूची और जारी, प्रवीण बिस्वाल, उपासना साहू, राकेश धनकर, रमेश श्रीवास्तव व रमेश दादर को उतारा मैदान में

vect.jpg


भिलाईनगर। भाजपा ने रोक गये 13 वार्डों में से 10 वार्ड में भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सामग्री चयन समिति के संयोजक संतोष पाण्डेय के हस्ताक्षर से जारी सूची के अनुसार वार्ड 1 जुनवानी सामान्य से राकेश धनकर, वार्ड 3 मॉडल टाउन से रमेश साहू दादर, राधिका नगर सामान्य से रमेश श्रीवास्तव, वार्ड 18 कॉट्रेक्टर कॉलोनी सामान्य से उत्तम कुमार साव, वार्ड 33 संतोषी पारा सामान्य से श्रीमती शैलजा राजू, सेक्टर 3 सामान्स से कोलेश्वर साहू, सेक्टर 4 भिलाई सामान्य से प्रवीण बिस्वाल, वार्ड 60 सेक्टर 5 पश्चिम से सूर्यकांत देवांगन, वार्ड 64 सेक्टर 10 सिविक सेन्टर ओबीसी से उपासना साहू एवं वार्ड 65 सेक्टर 10 से रीता यादव को उम्मीदवार बनाया है वहंी वार्ड 2, वार्ड 19 एवं वार्ड 63 के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।


scroll to top