भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम मुख्यालय में आज गहमा-गहमी बनी रही। चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन काँग्रेस पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया। बड़े नेताओं के साथ रैली के शक्ल में निगम पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी बिना किसी तामझाम के समर्थकों के साथ अलग-अलग पहुंचकर नामांकन भरने में लगे रहे। नामांकन भरने के अंतिम दिन काँग्रेस से संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, सुभद्रा सिंह, रीता सिंह गेरा, रमेश श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, नितेश यादव, वहीं भाजपा से पीयूष मिश्रा, वीणा चन्द्राकर, शकुंतला साहू, रामानंद मौर्य, सुमन कनौजे, प्रवीण कुमार बिस्वाल, नीरज पाल, सूर्यकांत देवांगन, मोनिष कुमार देशमुख, रीता यादव, लल्लन कुमार यादव, कुमूद द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है। अब तक 70 वार्डों के लिए 439 लोगों ने नामांकन भरा।
नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख रही। इस दिन प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने रैली निकालकर शक्तिप्रदर्शन किया। सुपेला बस स्टैंड के पास पूरे 70 वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एकत्रित हुए। यहां पर उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संगठन प्रभारी गिरीश देवांगन, विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायकद्वय भजन सिंह निरंकारी व श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर सहित अनेक नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी के माध्यम से अपने उत्साह को प्रदर्शित करने में लगे रहे।
भाजपा के अनेक प्रत्याशी भी आज नामांकन दाखिल करने निगम मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने किसी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया। जिला संगठन के मीडिया प्रत्याशी सुभाष शर्मा ने बताया कि भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों को अपनी व्यवस्था के अनुसार नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके भाजपा के अनेक प्रत्याशी अपने वार्ड के समर्थक और मतदाताओं को लेकर बाजे-गाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
चरोदा में भाजपा ने निकाली रैली
नगर निगम भिलाई-चरोदा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन आज भाजपा ने रैली निकाली। भाजपा के सभी 40 वार्ड प्रत्याशी भिलाई-3 में राम मंदिर के पास एकत्रित हुए। यहां पर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में सभी भाजपा प्रत्याशियों ने रैली की शक्ल में भिलाई-3 कालेज पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, विधायक शिवरतन शर्मा सहित जिला व मंडल संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई रैली आदि का आयोजन नहीं किया गया।