चुनाव आते ही कांग्रेस ने झूठे आश्वासन देकर जनता को झुनझुना पकड़ाया – बृजमोहन अग्रवाल

BRIJ.jpg


भिलाईनगर। भिलाई नगरी निकाय चुनाव वित्त समिति के संयोजक व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज भिलाई चरोदा नगर पालिका के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा इन 3 वर्षों में एक ईट तक नहीं लगाई गई है। कोई भी सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हुआ। स्कूल तक नहीं बनी, सड़क, नाली, बिजली के कोई भी कार्य करने के लिए इस सरकार के पास राशि ही उपलब्ध नहीं है। चुनाव नजदीक आने पर कोई भी सरकार किसी भी कार्य को करने के लिए 1 सप्ताह पूर्व ही राशि की स्वीकृति दे देती है। परंतु प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा चुनाव आते ही झूठे आश्वासन देकर जनता को झुनझुना पकड़ा दिया है बीजेपी शासन में पिछले 15 वर्षों में केवल विकास ही हुआ था । परंतु 3 सालों में प्रदेश सरकार के द्वारा कोई कार्य नहीं किए गए।

भिलाई चरोदा निगम में दो कार्यकाल में भाजपा के द्वारा 700 करोड़ के कार्य किए गए। भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए इस बार भी जनता भिलाई चरोदा निगम सहित भिलाई निगम, रिसाली निगम, एवं बीरगांव निगम में भाजपा का महापौर बनाने का दावा अग्रवाल के द्वारा किया गया। इसके अलावा 15 नगरी निकाय में हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 75 प्रतिशत सीटों पर विजय होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में प्रदेश सरकार ने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है। पूरे नगरी क्षेत्र में गड्ढे भरने तक का कार्य नहीं हुआ है।


scroll to top