भिलाईनगर 03 दिसंबर 2021:- प्रति वर्ष की भांति श्री संत ज्ञानेश्वर मावली संजीवन समाधि तीन दिवसीय पूजन कार्य कलश स्थापना पंचपदी भजन भजन कीर्तन हरिपाठ अभंग मुंबई से आए कीर्तनकार श्री रंग राव जी पांडे नागपुर उनके सहयोगी साथी हरिपाठ मंडल साथी भक्तों को प्रवचन हरिपाठ अभंग सुनाया।
उन्होंने कहा कि अपने जीवन में भगवान पंढरपुर के भगवान विट्ठल याद कर विठला गोविंदा नाम स्मरण करना चाहिए भगवान के स्मरण करने से जीवन सार्थक एवं सफल हो जाता है प्रेम से ही भगवान एवं भक्तों को सभी प्रकार की खुशी शक्ति एवं दुखों का निवारण भगवान करते हैं सभी भक्तों को भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया
इस अवसर पर श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज की आकर्षक पालकी यात्रा शोभा यात्रा डिंडी यात्रा नगर भ्रमण किया गया सभी भक्तजन नाचते गाते श्री विट्ठल विट्ठल नामदेव तुकाराम ज्ञानदेव तुकाराम का जयघोष करते हुए जय जय कार सभी भक्तजन पालकी यात्रा के साथ भक्ति में आनंद और उत्साह से पालकी शोभायात्रा निकाली गईज्योति माहुरकर लता माहुरकर वैशाली माहुरकर निर्मला माहुरकर सुजाता सुजाता धनौरकर सविता वानखेडे रश्मि दिव्य उषा क्षीरसागर वारकरी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन कर पालकी यात्रा सुंदर सजा कर शोभायात्रा नगर भ्रमण किया गयाभक्त मंडली महिला मंडल के सदस्य पालकी यात्रा ज्योति माहुरकर लता माहुरकर वैशाली माहुरकर उषा क्षीर सागर सुजा ताई अमरावती भजन कीर्तन सभी महिला मंडल ने पालकी यात्रा भजन कीर्तन कर नगर भ्रमण किया पूजा आरती के बाद सभी भक्तों को गोपाल काला और प्रसाद बांटा गया।