भिलाई नगर, 3 दिसंबर 2021:- कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से जिला दुर्ग में भी खतरा बढ़ गया है। साउथ अफ्रीका से कल तक 29 नागरिक जिले में लौटे हैं। एहतियातन के तौर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है । आज सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा । रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद सभी को 14 दिन तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से ग्रसित मरीज कर्नाटक में मिलने के बाद का खतरा प्रदेश में भी मंडराने लगा है। प्रदेश के साथ-साथ दुर्ग जिले के लिए स्थिति अत्यधिक गंभीर है। अब तक साउथ अफ्रीका सहित अन्य बाहरी देशों से 55 नागरिक कल तक राज्य में आए हैं । जिसमें से दुर्ग में सर्वाधिक 29 नागरिक पहुंचे हैं । यह सभी नागरिक साउथ अफ्रीका देश से हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इसके पूर्व भी जिले में हांगकांग, स्विजरलैंड सहित अन्य देशों से लोग लौटे हैं। परंतु कल साउथ अफ्रीका से कुल 29 की संख्या में जिले में नागरिक लौटे हैं । इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। आज इन सभी नागरिकों के कोरोना टेस्ट किए जाने हैं इसके अलावा इन सभी नागरिकों के कांटेक्ट में आए लोगों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है । ताकि उनका भी टेस्ट किया जा सके डॉ ठाकुर ने बताया कि इन सभी विदेशी नागरिकों को कम से कम 14 दिन तक के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा।ठाकुर ने स्वीकार किया गया है कि नए कोरोनावायरस वेरिएंट का खतरा जिले में भी मंडरा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार करने की जिले के नागरिकों से उनके द्वारा अपील की गई है । जिसके तहत भीड़ भाड़ में जाने से सभी को बचना चाहिए घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगावे एवं समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें तभी इस महामारी से बचा जा सकेगा। अधिक से अधिक संख्या में नागरिक टीके लगवाएं डॉक्टर बंजारे
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे ने इस संबंध में बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में करीबन 90% से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस टीका लगाया जा चुका है । उन्होंने बताया कि लगभग 11 लाख लोगों को को विन पोर्टल के माध्यम से लगाया जा चुका है जबकि सीजी पोर्टल से करीबन 1 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं इस प्रकार से जिले में लगभग 12 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है जबकि लक्ष्य 12 लाख 44 हजार का मिला है ।जबकि द्वितीय डोज जिले के लगभग 7 लाख लोगों को लग चुका है।डॉ बंजारे ने कहा है कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में बचे हुए लोगों को टीकाकरण करना चाहिए। इसके अलावा डॉ बंजारे के द्वारा जिले के नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है साथ ही बाहर निकलते समय मास्क लगाने एवं समय-समय पर अपने हाथों को साबुन एवं पानी से साफ करने की अपील भी की है। ताकि इस नए खतरे से बचा जा सके।