भिलाईनगर 04 दिसंबर 2021:- सामाजिक एवं सांस्कृतिक समूह ‘कुटुंब’ तथा ‘संधान’ संस्थान के तत्वावधान में “वरिष्ठ नागरिक और हमारा सामाजिक दायित्व” विषय पर एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है |
इस आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों की प्रदीर्घ एवं समर्पित सेवा के लिए “श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन “संस्था को सम्मानित भी किया जाएगा |उपरोक्त जानकारी देते हुए संधान संस्थान के सचिव प्रो. डी. एन. शर्मा तथा कुटुंब के सचिव जनवादी शायर मुमताज ने बताया कि यह आयोजन रविवार, 5 दिसंबर को दोपहर 11:30 बजे होटल वेगी इंडिया सिविक सेंटर भिलाई के सभागार में आयोजित किया गया है |
इस आयोजन में सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता पदम श्री फूलबासन बाई मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी | इस संगोष्ठी के अतिथि वक्ता प्रो. हरिनारायण दुबे, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, वीरेंद्र सतपथी, श्रीमती आभा शशि कुमार एवं एन. एन. राव होंगे
|श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सरिता श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव को सम्मान ग्रहण करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है | संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का संचालन सुविख्यात पर्यावरणविद् डॉ अनीता सावंत करेंगी |