सेल-बीएसपी ने माह अप्रैल से नवम्बर अवधि में कई क्षेत्रों में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

SAILmono.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के विभिन्न विभागों ने माह अप्रैल से नवम्बर अवधि में उत्पादन के नए रिकॉर्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। उत्पादन का नया कीर्तिमान दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इन विभागों में शामिल हैं सिंटर प्लांट-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, प्लेट मिल, यूआरएम तथा बीआरएम।
सिंटर प्लांट-3 ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 33,12,313 टन सिंटर उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए वर्ष 2019-20 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 31,55,461 टन सिंटर को ध्वस्त किया।
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने किया रिकॉर्ड उत्पादन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 16,84,232 टन हॉट मेटल उत्पादन कर पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 15,99,981 टन हॉट मेटल को पछाड़ कर नया कीर्तिमान रचा है।


एसएमएस-3 ने बनाया बेस्ट अप्रैल से नवम्बर का रिकॉर्ड
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 17,31,505 टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन कर अप्रैल से नवम्बर अवधि के लिये सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान रचा है। एसएमएस-3 ने यह रिकॉर्ड पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में 13,06,961 टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया है।
इसके साथ ही एसएमएस-3 ने कुल कास्ट स्टील उत्पादन के साथ-साथ अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में सर्वश्रेष्ठ 10,57,134 टन कास्ट बिलेट उत्पादन और 6,74,371 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाया है, जो कि पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में उत्पादित 7,55,938 टन कास्ट बिलेट और 5,50,694 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।


प्लेट मिल ने रचा नया कीर्तिमान
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई, प्लेट मिल ने अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 78,462 टन बॉयलर प्लेटस् का उत्पादन कर, वर्ष 2017-18 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ मासिक निष्पादन रिकॉर्ड 69,950 टन को ध्वस्त कर बेस्ट अप्रैल से नवम्बर का नया कीर्तिमान बनाया है।
यूआरएम ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, यूआरएम ने अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 4,59,770 टन फिनिश्ड रेल प्रोडक्शन कर पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में 4,45,712 टन फिनिश्ड रेल प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
यूआरएम ने अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 4,10,523 टन प्राइम रेल प्रोडक्शन कर पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में 3,99,641 टन प्राइम रेल प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है।


बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
संयंत्र की अन्य मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने भी अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 4,59,132 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया बीआरएम ने यह रिकॉर्ड पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में उत्पादित 1,97,893 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।
फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में बेस्ट अप्रैल से नवम्बर का कीर्तिमान
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलों ने मिलकर अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में कुल 24,06,298 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन कर, वर्ष 2008-09 के अप्रैल से अक्टूबर अवधि में उत्पादित 24,00,660 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन के अपने रिकॉर्ड को पार कर बेस्ट अप्रैल से नवम्बर का कीर्तिमान दर्ज किया है।
सेलेबल स्टील उत्पादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन
सेल-बीएसपी ने चालु वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में 30,13,451 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर वर्ष 2013-14 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में उत्पादित 30,12,506 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।


डिस्पैच में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने मिलकर अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 16,45,459 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा 30,59,677 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग कर अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमश: वर्ष 2019-20 के अप्रैल से नवम्बर अवधि के 13,56,959 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा वर्ष 2013-14 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में 29,90,452 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग को पार कर नया बेस्ट अप्रैल से नवम्बर का कीर्तिमान दर्ज किया है।
टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी बने रिकॉर्ड
एसएमएस-3 ने भी टोटल मेटलिक चार्ज में बेस्ट अप्रैल से नवम्बर का कीर्तिमान रचा है। इसके तहत अप्रैल से नवम्बर, 2021 अवधि में 1,119 किलो प्रति टन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर अवधि में दर्ज 1,127 किलो प्रति टन से कहीं कम है।


उच्च प्रबंधन ने दी बधाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अप्रैल से नवम्बर अवधि में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का सुपरिणाम है।


scroll to top