भिलाईनगर। भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा नगर निगम, जामुल पालिका में प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन की आज जाँच की गई। भिलाई निगम में वार्ड 38 एवं वार्ड 40 एवं रिसाली नगर निगम में वार्ड 3 एवं वार्ड 32 में एक-एक उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये गये वहीं भिलाई चरोदा में सभी नामांकन वैध पाया गया। भिलाई में 70 वार्डों में जहाँ 437 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं वहीं रिसाली में 40 वार्डों में 212, भिलाई चरोदा के 40 वार्डों में 170 एवं जामुल के 20 वार्डों में 92 लोगों के नामांकन वैध पाये गये हैं । आज नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान भिलाई निगम के वार्ड 38 में रविन्द्र कुमार सिंह एवं वार्ड 40 में धनेश्वरी कुमारी का नामांकन रद्द किया गया। जबकि, रिसाली नगर निगम में वार्ड 3, रूआबांधा दक्षिण ओबीसी बीजेपी की अंजू यादव का नामांकन मध्यप्रदेश का जाति प्रमाणपत्र होने की वजह से रद्द कर दिया गया।
इसी प्रकार वार्ड 32 नेवई भाठा में निर्दलीय हेमिन चतुर्वेदी का अस्थायी जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर नामांकन पत्र रद्द किया गया। आज निर्वाचन केन्द्र भिलाई-3 कालेज में 40 वार्ड के कुल 170 नामांकन पत्रों की जाँच की गई। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। किसी भी नामांकन के लिए कोई आपत्ति निर्वाचन अधिकारी को नहीं मिली। वार्ड क्रमांक 33 और 37 से एक ही प्रत्याशी द्वारा अलग-अलग नामांकन दाखिल किया गया था। जिसमें से वार्ड 37 के ऑफलाईन जमा नामांकन को रद्द किया गया।
भिलाई नगर निगम में 70 वार्डों के हो रहे चुनाव में 4 वार्डांे में जहाँ भाजपा और काँगे्रस के बीच सीधा मुकाबला है वहीं 7 वार्डों में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति नजर आ रही है। वैसे 6 दिसंबर के दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का अंतिम समय है उसके बाद ही फायनल स्थिति का पता चल पायेगा। अभी की जानकारी में वार्ड 4, 43, 58 एवं 62 में केवल भाजपा और काँगेे्रस के ही प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि, वार्ड 25, 28, 31, 36, 53, 60 एवं 61 में 3-3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। जबकि, वार्ड 21 में 12, वार्ड 46 में 13, वार्ड 9 में 14, वार्ड 1 में 11, वार्ड 1 और 69 में 11-11 उम्मीदवार मैदान में हंै जबकि, वार्ड 15, 32, 39, 40, 45, 47, 55, 66 एवं 67 में चार-चार, वार्ड 12, 17, 24, 33, 51 एवं 59 में 5-5, वार्ड 5, 6, 8, 22, 37, 42, 48, 49, 50, 52, 63, 64 एवं 68 में 6-6 प्रत्याशी, वार्ड 13, 19, 20, 27, 56, 65 एवं 70 में 7-7, वार्ड 2, 10, 23, 26, 41 में 8-8, वार्ड 7, 16, 29, 30, 34, 44 और 54 में 9-9 प्रत्याशी, वार्ड 3, 11, 14, 18, 35, 38 व 57 में 10-10 प्रत्याशी नाम वापसी के पूर्व चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
भाजपा और काँग्रेस जहाँ 70-70 वहीं जोगी काँग्रेस ने 30 एवं आप पार्टी ने 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के बाद शेष सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जायेगा। 20 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 में सम्पन्न होगी।
शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। जामुल पालिका के लिए छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल, भिलाई चरोदा नगर पालिक चुनाव के लिए सीएसपी विश्वास चन्द्राकर, भिलाई नगर निगम के लिए सीएसपी राकेश कुमार जोशी व रिसाली नगर निगम के लिए उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्धिकी को सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।