बीएमएस के द्वारा बोरिया गेट में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक जंगी प्रदर्शन

JA.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यालय सेक्टर 5 में शनिवार को बैठक संपन्न हुई जिसमें सोमवार 06 दिसम्बर को सुबह 8 से 9 तक श्रमिकों की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया इसमें ग्रेजुएटी सिलिंग को हटाने व अप्रैल 2017 से मार्च 2020 तक एरियर्स कि राशि एंव पर्कस के एरियर्स कि राशि तथा सभी कर्मचारियों को तीन परसेंट इंक्रीमेंट की मांग, ठेका श्रमिक के पेरिजन तथा युवा कर्मचारियों के निलंबन की वापसी नई प्रमोशन पॉलिसी का भी विरोध यूनियन ने किया है इसको लेकर बोरिया गेट में प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा सभी इस्पात कर्मचारियों ठेका श्रमिकों से आग्रह किया गया है कि वह अपनी मांग को लेकर इस प्रदर्शन में भाग लें एवं सहयोग प्रदान करें भिलाई मजदूर संघ ने यह निर्णय लिया है कि, श्रमिकों के साथ अन्याय भेदभाव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा तथा श्रमिकों की वाजिब मांग को लेकर प्रदर्शन करता रहेगा। यूनियन मैनेजमेंट से यह माँग करता है कि, शीघ्र अति शीघ्र मजदूरों की माँगों को पूर्ण करें एवं मजदूरों में व्याप्त आक्रोश को शीघ्र दूर करें ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष आई.पी.मिश्रा, महामंत्री रवि सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्ना केशवलु, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, शारदा गुप्ता, एबीसन वर्गिस, राधाकांत पांडे, देवेंद्र कौशिक, धर्मेंद्र धामु, अमृत देवांगन, उमेश मिश्रा, महेंद्र सिंह, संजय प्रताप सिंह, शिव शंकर यादव, मोहनदास, बेचन यादव, घनश्याम साहू, राज नारायण सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top