पश्चिम बंगाल में आयोजित 47वीं जूनियर नेशनल बॉलीबॉल बालक /बालिका स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम का हुआ चयन

Un.jpg


भिलाईनगर। बॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल बॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल के वर्धमान में आयोजित 47वीं जूनियर नेशनल बॉलीबॉल बालक /बालिका का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ की दोनों वर्गों की टीम भाग लेगी। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ एमेच्योर बॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में पंत स्टेडियम सेक्टर 1 में 5 दिसंबर को चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतियोगी बच्चों (बालक एवं बालिका) ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

बालक वर्ग में 81 एवं बालिका वर्ग में 36 खिलाडिय़ों ने हिस्सेदारी की। कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ी बच्चों को पिछले दो वर्षों से किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिला था जिसकी वजह से खिलाडिय़ों में नई उमंग और खुशी देखने को मिली। इस चयन प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने दम खम एवं कौशल का प्रदर्शन किया जिसको आंकने एवं टीम चयन के लिए एसोसिएशन ने भिलाई में अपने सबसे कुशल भूतपूर्व खिलाडिय़ों एवं एनआईएस कोचेस को चयन की जिम्मेदारी प्रदान की थी जिसको बखूबी निभाते हुए चयनकर्ताओं ने बालक बालिका दोनों वर्गों में 24 खिलाडिय़ों का चयन किया।

चयनित खिलाडिय़ों का चयन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाज सेवी वरिष्ठ काँगे्रस नेता छत्तीसगढ़ हैण्डबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनायें दी। चयनकर्ता के रूप में चन्द्रभान सिंह, अरूण कुमार यादव, आनंद चौरसिया, जी.मुरलीराव, कु. सिमरन, अजय सोनी, ओ.पी.सिंह, एस.यमानुअल का योगदान सराहनीय रहा। इस आशय की जानकारी एसोसिएशन के सचिव सहीराम जाखड़ ने दी है।


scroll to top