भिलाईनगर 06 दिसंबर 2021:– निगम चुनाव में भाजपा की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज महिला नेत्री सुमन उन्नी ने जंहा कल पार्टी के दिग्गज नेताओं पर टूट पड़ी थी, वहीं आज वार्ड 19 के भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव मैदान से हटने का ऐलान कर पार्टी को जोर का झटका दे डाला. निगम के पहले चुनाव में भी भाजपा को ऐसे विपरीत हालात का सामना करना पड़ा था.
भाजपा ने भिलाई निगम के वार्ड 19 राजीव नगर कोहका से जिस अजितेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था उसने बी फार्म जमा होने के बाद चुनाव मैदान से हटने की घोषणा कर राजनीतिक गलियारे को चौंका दिया है. अजितेश ने टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व पार्षद रामानंद मौर्या को समर्थन देने की बात कही है.
ऐसी स्थिति वर्ष 2001 में भिलाई निगम गठन के बाद हुए पहले चुनाव में भी निर्मित हुई थी, जिसके चलते तब वार्ड 18 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रभुनाथ मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे उल्लेखनीय है कि भाजपा हाईकमान ने रामानंद मौर्य की टिकट काट कर रामानंद के पार्षद कार्यालय मे काम करने वाले अजितेश को भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार बनाया था, निगम के पहले चुनाव में वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस के प्रभुनाथ मिश्रा के खिलाफ भाजपा ने प्रकाश चंद्र अत्री को टिकट दिया था. उस समय वार्ड से कोई तिसरा प्रत्याशी नहीं था. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी ने जब अपना नाम वापस ले लिया तो मतदान की जरूरत ही नहीं पड़ी. लेकिन इस बार के चुनाव में रामानंद मौर्या सहित अन्य निर्दलीय के मैदान में होने से ऐसा संभव नहीं है.