भिलाईनगर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धीरे-धीरे माहौल गरमाने लगा है। राष्ट्रीय पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों ने जनसंपर्क के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतर गयें हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन भिलाई निगम से 119 ने अपनी दावेदारी वापस ले ली अब यहाँ 318 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। इस बीच काँग्रेस व भाजपा के चुनाव प्रभारी लगातार बैठक लेकर अपने प्रत्याशियों को जीत की रणनीति से अवगत करा रहे हैं।
दुर्ग जिले के भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम सहित जामुल नगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधि धीरे-धीरे गर्म होने लगी है। पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह तय होने से वे अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं। शाम को मैदान में डटे रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आबंटित हो गया। चुनाव चिन्ह मिलते ही निर्दलीय प्रत्याशी भी घर-घर दस्तक देने लगे।
चारों निकाय में काँग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी तय हो चके हैं। पार्टी द्वारा आज अपरान्ह 3 बजे से पहले बी फार्म जमा कर दिया गया। कुछ चुनिंदा वार्ड से अंतिम समय में प्रत्याशी बदलने की संभावना बने रहने से पहले से अधिकृत प्रत्याशियों में अपनी दावेदारी को लेकर संशय बनी रही।
काँग्रेस और भाजपा ने जिले के चारों निकाय के लिए अपने चुनाव प्रभारी तय कर दिए हैं। इन प्रभारियों के द्वारा फिलहाल चुनाव के लिए रणनीति तैयार किया जा रहा है। स्थानीय नेताओं को भी काँग्रेस और भाजपा के रणनीतिकार अपनी चुनावी रणनीति से अवगत कराने में लगे हुए हैं। वार्डवार अपने प्रत्याशी के साथ प्रतिद्वंद्वी के गुण और अवगुण की जानकारी जुटाया जा रहा है। जातिगत समीकरण का भी बारीकी से दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव प्रभारी अध्ययन कर मतदाताओं को साधने की तैयारी में हैं।
भिलाई-चरोदा निगम में काँग्रेस ने बदले दो प्रत्याशी
काँग्रेस ने भिलाई-चरोदा नगर निगम के लिए पहले घोषित दो प्रत्याशी आज बदल दिए हैं। स्थानीय विधायक एवं पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के भिलाई-3 निवास में संगठन पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार वार्ड क्रमांक 34 जी-केबिन से पूर्व में पार्षद रह चुकी विमला सेनापति और वार्ड क्रमांक 18 वसुंधरा नगर से अभिषेक वर्मा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले वार्ड क्रमांक 34 जी. केबिन से शकुन्तला जांगड़े और वार्ड क्रमांक 18 वसुंधरा नगर से कमलेश साहू को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया था। अब इन दोनों की टिकट काट दी गई है। माना जा रहा है कि काँग्रेस ने जातिगत समीकरण को देखते हुए जी. केबिन में सतनामी समाज के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उडिय़ा समाज और वसुंधरा नगर में भाजपा से साहू समाज के उतारे प्रत्याशी के खिलाफ कुर्मी समाज को टिकट प्रदान किया है।