एसआर हॉस्पिटन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन 150 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

2-scaled.jpg


भिलाईनगर। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चखली दुर्ग द्वारा अस्पताल के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दूसरे दिन बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सोमवार को शिविर में 150 से अधिक लोगों ने विभिन्न समस्याओं के लिए डॉक्टरों का परामर्श लिया। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर के दौरान अस्पताल प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।


आयोजन एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टर व मेडिकल टीम पूरे समय डटी रही। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दूसरे दिन सर्वाधिक मरीज नेत्र रोग की समस्या वाले पहुंचे। इसके अलावा जनरल चेकअप के लिए भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। हाइड्रोसील पाइल्स का ऑपरेशन कराने भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इसी प्रकार अन्य विभागों में परीक्षण के लिए लोग पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने के लिए दुर्ग भिलाई के अलावा राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे।


खतना के लिए हो रहे पंजीयन
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुस्लिम समाज द्वारा बड़ी संख्या में खतना के लिए पंजीयन कराया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर रंजन सेन गुप्ता ने बताया कि शिविर समिप्त के बाद सभी का विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में खतना कराया जाएगा।


इन डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं
हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने बताया कि परीक्षण शिविर में चेयरमैन संजय तिवारी ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग (हृदय रोग) से डॉ.रंजन सेन गुप्ता, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉ.यतिन्द्र कुमार देवांगन, डॉक्टर विश्वमित्र दयाल, जनरल सर्जरी विभाग से डॉ मनीष, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ.सुशांत कानडे बाल एवं शिशु रोग विभाग से डॉ एस.पी .केशरवानी, वात व हड्डी रोग विभाग से डॉ.अनुपम लाल, नाक कान गला रोग विभाग से डॉ.अंकिता जोशी, स्त्री रोग विभाग से डॉ साहू, डॉ.अभिलाषा मिश्रा, नेत्र रोग विभाग से डॉक्टर के.के.मिश्रा, डॉक्टर छाया भारती, डॉक्टर जेएस भाटिया, डॉ.वनश्री सिन्हा, मनोरोग व नशा मुक्ति विभाग से डॉ.देवेंद्र रत्नानी कार्यक्रम में डॉक्टर पवन देशमुख विजय गवानडे, डॉक्टर जे.एन पांडे ,जगजीत पांडे अजय तिवारी, मोहम्मद जाकिर प्रियेश मिश्रा, हरि साहू, आभा खूंटे, डॉ.अश्वनी शुक्ला, डॉक्टर संतोष पंडा, डॉ रजत डेहरिया, डॉक्टर नीलम चंद्राकर, डॉ.हिमांशु चंद्राकर चन्द्र सेन राढौर, प्रिती मिश्रा, तारा पटेल, सरिता कवाडकर, अफसार निशा, प्रेमलाल चंद्राकर, स्वाति पारकर, डॉ.मनीषा पंडित, पदुम महाराणा, राजेश त्रिपाठी, कपिल उत्पल, शिवकुमार, सीमा बरहरे, अजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, वेदांग तिवारी, श्रेया तिवारी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।


scroll to top