प्रतिष्ठित किसान परिवार का युवक सनसनीखेज तरीके से लापता, चंदखुरी में उसके फार्म हाउस से कुछ दूर खेत पर लावारिस मिली मोटर साइकिल, चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से उभरने लगी अनहोनी की आशंका

Adobecopy.jpg


भिलाईनगर । पुलगांव थाना के चंदखुरी इलाके से एक प्रतिष्ठित किसान परिवार का नौजवान युवक अचानक गायब हो गया है। युवक शिवांग चन्द्राकर पिता राजेन्द्र चन्द्राकर (27 वर्ष) क्वाटर नं. 10 सी जे पॉकेट मरोदा सेक्टर भिलाई का रहने वाला है। पुलिस ने चंदखुरी स्थित फार्म हाउस से कुछ दूरी पर एक खेत से गुमशुदा युवक की पल्सर मोटर साइकिल को लावारिस हालत में बरामद किया है। पुलगांव थाना पुलिस इस मामले में गुमशुदगी कायम कर युवक की खोजबीन कर रही है।युवक शिवांग चन्द्राकर 6 दिसम्बर की शाम को मरोदा सेक्टर से अपनी पीली कलर की पल्सर मोटर साइकिल सीजी 07 एएम 4700 चंदखुरी गया था। चंदखुरी में शिवांग चन्द्राकर का 50 एकड़ का फार्म हाउस है। शिवांग वहीं गया हुआ था। वहां से वह शाम 7.30 बजे मरोदा सेक्टर लौटने की बात कहकर निकला था। रात भर उसके घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान रहे। मोबाइल फोन पर भी बात नहीं हो पा रही थी। आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई।
आईजी ओपी पाल और एसएसपी बद्री नारायण मीणा ने लापता युवक की तलाश के लिए पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। दोनों उच्चाधिकारी तलाश में जुटी पुलिस टीम से पल-पल की खबर ले रहे हैं। लेकिन 24 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।


scroll to top