सेल के स्वतंत्र निदेशकों ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया दौरा

2-scaled.jpg


भिलाईनगर। सेल के स्वतंत्र निदेशक, कृष्ण कुमार गुप्ता और एन.शंकरप्पा ने 07 दिसंबर, 2021 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी 10 का कोल्ड रिपेयर के बाद उद्घाटन किया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) एस.एन.आबिदी एवं संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


इससे पहले सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर में सुरक्षा ब्रीफिंग के बाद सेल के स्वतंत्र निदेशकों कृष्ण कुमार गुप्ता और एन शंकरप्पा ने भिलाई की मॉडेक्स इकाइयों का दौरा कर ब्लास्ट फर्नेस-8 और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में स्टील बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके साथ ही भिलाई की अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल में विष्व की सबसे लंबी रेल पटरियों के निर्माण को भी देखा। उन्होंने प्लेट मिल में प्लेटों की रोलिंग का भी मुआयना किया। तत्पष्चात सेल के स्वतंत्र निदेशकगण बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय जेएलएन अस्पताल और अनुसंधान केंद्र गए जहां उन्होंने न्यूक्लियर मेडिसीन विभाग, सीटी कक्ष, जैव रसायन, रेडियोलॉजी विभाग, नेट लैब, विभिन्न वार्डों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम और बी-3 वार्ड का दौरा किया। सेल-बीएसपी द्वारा जेएलएन अस्पताल के सभागार में अतिथि निदेशकों के समक्ष अस्पताल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर एक प्रस्तुति दी गई।


इसके बाद निदेशक प्रभारी के इस्पात भवन स्थित सभागार में स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण पर बोर्ड की उप-समिति की बैठक हुई। सेल के स्वतंत्र निदेशकों कृष्ण कुमार गुप्ता और एन शंकरप्पा तथा निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चे माल) एच एन राय ने भी बोर्ड उप-समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में सेल के कंपनी सेक्रेटरी, एम बी बालाकृष्णन, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


सेल के स्वतंत्र निदेशकों के साथ-साथ एच एन राय, निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चे माल) और अमित सेन, निदेशक (वित्त) सेल, जो आज देर शाम भिलाई पहुँचे, 08 दिसंबर, 2021 को इस्पात भवन में आयोजित ऑडिट उप-समिति एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। सेल बोर्ड के निदेशकगण 08 दिसंबर, 2021 को अक्षय पात्र का भी दौरा करेंगे।


scroll to top