जीपीएम। थाना गौरेला के नरौर गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डायल 112 में काल कर सूचना दी गई थी कि ग्राम नरौर में एक परिवार के द्वारा नाबालिग लड़की का विवाह किया जा रहा है। जिस पर तत्काल डायल 112 के द्वारा नरौर गांव पहुँच कर तस्दीक की गई और जानकारी थाना प्रभारी गौरेला को दिया गया मामले की गंभीरता से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और पुलीस अधीक्षक त्रिलोक बंसल से दिशा निर्देश प्राप्त कर नाबालिग का स्कूली सर्टिफिकेट चेक करवाया गया, तो लड़की नाबालिग निकली । जिसके सम्वन्ध में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया और नाबालिग लड़की के विवाह को तत्काल रोका गया। आम जनता से अपील है कि नाबालीग बच्चे का विवाह कराना गैर कानूनी है अत: कानूनी कारवाही से बचने ऐसा कोई काम न करे।