BSP के बिजली दरो का जन प्रतिनिधि क्यो नही करते विरोध,टाउनशिप मे सोची समझी साजिश के तहत व्यापार को किया जा रहा चौपट…ज्ञानचंद जैन

IMG-20211207-WA0310.jpg

भिलाईनगर 07 दिसंबर 2021:- स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कहा कि क्या कारण है कि सांसद ,विधायक, वर्तमान पार्षद क्यों नहीं विरोध करते बिजली दरों का भिलाई इस्पात संयंत्र ने बिजली दर वृद्धि का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा है

सभी जागरूक जनप्रतिनिधियों संस्था संगठन के प्रमुखों से निवेदन है कि सी एस पी डी सी एल ( छत्तीसगढ़ शासन के नियंत्रण वाली लाइसेंसिंग अथॉरिटी ) से बी एस पी की विद्युत दरें वर्तमान में ज्यादा है हमारा प्रयास होना चाहिए कि आयोग सी एस पी डी सी एल की दरों के अनुरूप भिलाई इस्पात संयंत्र प्रशासित क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय करने आदेश जारी करें । भिलाई इस्पात संयंत्र के नियंत्रण वाले क्षेत्र में जहां खुले आम बिजली चोरी हो रही है उन चोरियों को रोकने आयोग आदेश जारी करें । सभी जनप्रतिनिधि वर्तमान समय में खुर्सीपार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं थोड़ा नजर ऊपर की ओर भी उठा कर देखें तो पता चलेगा कि विद्युत खंभों से कैसे काटा डालकर लोग बिजली का उपयोग करते हैं खुले आम चोरी जन प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन और संरक्षण में ही होती है |

इसे रोका जाना ही चाहिए समय पर विद्युत बिलों का भुगतान करने वाले लोगों पर यह भार क्यों डाला जाना चाहिए l भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की टाउनशिप के व्यापार को समाप्त करने की सोची समझी साजिश को व्यापार जगत खुला विरोध करता है और करता रहेगा


scroll to top