शंकराचार्य महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

4_0.jpg


भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर एवं हेमचंद यादव विष्वविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 6-7 दिसंबर 2021 श्री शंकराचार्य बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह थी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पर्यवेक्षक डॉ दिनेश नामदेव एवं अग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेंद कुलदीप मंच पर आसीन थे।


महाविद्यालय के परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत पौधे से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विभिन्न जिलों के महाविद्यालय से आए खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
महिला वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा एवं शासकीय महिला पाटन के बीच मैच खेला गया, जिसमें 2-0 से सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा ने विजय हासिल किया। इसी प्रकार द्वितीय सेमीफाइनल भिलाई महिला महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय दुर्ग के बीच मैच खेला गया। जिसमें 2-0 से कन्या महाविद्यालय विजयी रहा। फाइनल मैच कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के बीच खेला गया। जिसमें 2-0 से सेंट थॉमस महाविद्यालय विजयी रहा।


पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल शासकीय महाविद्यालय पाटन एवं सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें 3-0 से सुराना महाविद्यालय विजयी रहा। द्वितीय सेमीफाइनल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3 एवं महाविद्यालय रूआबांधा के बीच खेला गया, जिसमें 3-0 से सेंट थॉमस महाविद्यालय विजयी रहा। पुरुष वर्ग में फाइनल सेंट थॉमस रूआबांधा भिलाई एवं सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें 3-2 से सेंट थॉमस महाविद्यालय विजयी रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य महाविद्यालयों के क्रीडाधिकारी एवं अन्य स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


scroll to top