IG बस्तर ने माओवादी संगठन के विकास विरोधी एवं जनविरोधी गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान महत्वपूर्ण सावधानी बरतने के दिये निर्देश

1-scaled.jpg


बस्तर। आज 08 दिसम्बर, 2021 को बस्तर संभाग के समस्त जिला क्रमश: सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर एवं कोण्डागाँव में लगातार नाकाबंदी, एरिया डॉमीनेशन एवं अन्य नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं।
प्रतिवर्ष 02 दिसम्बर से लेकर 08 दिसम्बर तक प्रतिबंधित सीपीआई माओवादियों द्वारा PLGA सप्ताह मनाया जाता है, जिसके दौरान नक्सलियों द्वारा हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जाती है। इस विषय को ध्यान में रखते हुये बस्तर संभाग अंतर्गत अंदरूनी एवं सीमावर्ती इलाकों में विगत दिनों में नक्सल विरोधी अभियान एवं नाकाबंदी की कार्यवाही की गयी।


पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा आज 08 दिसंबर 2021 को जिला बीजापुर में बल सदस्यों को ब्रीफिंग कर प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के विकास विरोधी एवं जनविरोधी गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पालन किये जाने वाले सावधानियां एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में समझाईश दी गयी। इसी प्रकार बस्तर संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकगणों द्वारा भी सुरक्षा बल के सदस्यों को ब्रीफिंग की जाकर जिला अंतर्गत संचालित नक्सल विरोधी अभियान संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।


scroll to top