भाजपा नेत्री को चुप कराने राकेश पाण्डेय हाथ जोड़ते नजर आये, काँग्रेस में चापलूसी और गाँधी परिवार का तलवा चाटने की संस्कृति, मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर पूर्व आईएएस व भाजपा नेता ओ.पी.चौधरी का पलटवार

IMG-20211208-WA0000.jpg


भिलाईनगर। टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेत्री सुमन उन्नी आज भाजपा प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी से मिलने बैठक स्थल पर पहुँच गई और भाजपा नेताओं से जिद करने लगी कि, हमें भाजपा प्रभारी से मिलना ही है, मैं अपनी बात उनके सामने रखना चाहती हूँ। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पाण्डेय, भाजपा नेत्री को समझाते हुए मानमनौव्वल करने लगे और सरेआम हाथ जोड़कर विनती करतेह हुए शांत होने की अपील करते नजर आये। राकेश पाण्डेय काफी देर तक बैठक स्थल होटल के लाउंज में भाजपा नेत्री को बैठा कर समझाते हुए देेखे गये। इसी दौरान भाजपा नेत्री से सबके सामने हाथ जोड़कर शांत करवाते नजर आये जिसकी उपस्थित लोगों में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस दौरान मीडिया कर्मियों ने भाजपा नेत्री के सामने राकेश पाण्डेय का हाथ जोड़े फोटो को भी अपने मोबाईल और कैमरा में क्लिक करने से नहीं चुके। इसके पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता पूर्व आईएएस ओ.पी.चौधरी ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भिलाई में पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये भाषाई संस्कार कांग्रेस में ही होते हैं, जिसमें परिवारवाद, चापलूसी और गांधी परिवार के तलवे चाटने की संस्कृति है। भारतीय जनता पार्टी में पूरा संगठन 365 दिन 12 महीने कार्य करते हैं। भारतीय जनता पार्टी कुर्सी मात्र के लोभ से संचालित होने वाली राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित पार्टी है। कांग्रेस इस बात को समझ नहीं सकती है।


गौरतलब हो कि आईएएस अधिकारी से नेता बने भाजपा युवा मोर्चा के सह प्रभारी ओपी चौधरी ने यह बयान भिलाई के एक निजी होटल में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के कार्यक्रम में दिए।
विदित हो कि पहले संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का एक बयान आया जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा को विपक्ष की भूमिका में दिखना होगा, ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें पार्टी हाईकमान से हंटर पड़ेगा। इस बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा अपना कार्य कर रही है। संगठन के सभी लोग अपना काम कर रहे हैं। भिलाई, रिसाली, चरौदा, जामुल सहित प्रदेश में जहां भी निकाय चुनाव होना है, वहां भाजपा सक्रिय रूप से काम कर रही है।

भाजपा कांग्रेस के तीन साल के कार्यकाल को जनता के बीच बेनकाब करेगी। कांग्रेस ने जिस तरह से तीन साल में अताताई ढंग से काम किया है, वह खुद जनता के बीच बेनकाब हो रही है क्योंकि कांग्रेस ने लोगों के सामने सिर्फ वादाखिलाफी करने का काम किया है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं। कांग्रेस ने जनता से प्रॉपर्टी टैक्स घटाने का वादा किया था लेकिन उल्टा उसे बढ़ाने का काम किया गया है। इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर भाजपा लोगों के बीच जाएगी और उसे बेनकाब करेगी।


भिलाई में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एक निजी होटल में पहुंचकर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मंथन कर रही हैं। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। पुरंदेश्वरी ने इन नेताओं से निकाय चुनाव को लेकर तैयार की गई रणनीति को लेकर सवाल पूछा और उनसे बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने कहा जो रणनीति तैयार की गई है, उसी के मुताबिक कार्य करना है। पुरंदेश्वरी बैठक के बाद तीनों निगम और पालिका चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों से भी चर्चा करेंगी।


scroll to top