श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों को INDUSTRIAL VISIT के माध्यम से ENTREPRENEURSHIP को प्रोत्साहन

Untitled-1copy.jpg

भिलाईनगर। स्थानीय श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों के द्वारा रसमडा में स्थित SHREE PAINTS में INDUSTRIAL VISIT किया गया INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ, अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त होता है INDUSTRIAL VISIT को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA DEPARTMENT के द्वारा एक PRACTICAL SUBJECT के रूप में SYLLABUS में सम्मलित किया गया है और समय-समय में विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ में स्थित INDUSTRIES का INDUSTRIAL VISIT कराया जाता है जिससे ENTREPRENEURSHIP के प्रति विचारणीय विषय के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा मिलता है वर्तमान समय में विद्यार्थियों को उद्योग का प्रबंध के विषय में जानने मिलता है और साथ ही देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का PUNCH लाइन “LOCAL FOR VOCAL” चरितार्थ होता है

उपर्युक्त VISIT के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया श्री आई पी मिश्रा जी, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के DIRECTOR डॉ. पी बी देशमुख, संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दि है और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा कि है.


scroll to top