मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन का प्रथम महाधिवेशन सम्पन्न, बी.के.बक्शी नये चेयरमेन बने

IMG-20211209-WA0059.jpg


भोपाल। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कही जाने वाली नगरी में, माँ नमर्दातीरे, गुप्तेश्वर मंदिर रोड, राम मंदिर, मदन महल स्टेशन के पास, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन का प्रथम महाधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में फेडरेशन के चेयरमेन व फेडरेशन के एक घटक दल पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष का चुनाव भी सम्पन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया बी.एस. हांडा, राष्ट्रीय महासचिव भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के सानिध्य में 16-सगठनों के प्रांताध्यक्ष एवं जबलपुर की प्रमुख कही जानेवाली, राजनीतिक शासियतो के समक्ष जबलपुर में सम्पन्न हुआ।


सर्वप्रथम सरस्वती व भारतमाता के चित्रों पर माल्यार्पण के उपरांत, फेडरेशन के घटक दल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन चुनाव अधिकारी एच.पी. गोस्वामी, जिलाध्यक्ष , पेंश. एसो., सतना के व्दारा नियमों के तहत सम्पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। इस चुनाव में राजकुमार दुबे जबलपुर को सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष, पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश निर्वाचित घोषित किये गये।
इसके उपरांत, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के चेयरमेन का चुनाव, चुनाव अधिकारी राजकुमार दुबे के व्दारा सम्पन्न कराया गया व इस चुनाव में बी.के.बक्शी, भोपाल को निर्विरोध सर्वसम्मति से चेयरमैन के पद पर चुना गया।


इस कार्यक्रम में डी. बी.नायर राष्ट्रीय सचिव व राज्य समन्वयक फेडरेशन का मार्गदर्शन एवं नरेश शर्मा कोचेयरमैन फेडरेशन का मंच संचालन सराहनीय व स्तुलय रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके नेतृत्व में गठित टीम में राजकुमार दुबे,के.एस. ठाकुर जिलाध्यक्ष जबलपुर, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह एस. एम.एस. ठाकुर वाईस चेयरमेन , अली और संपूर्ण जिला कार्यकारिणी जबलपुर का बहुत बड़ा हाथ योगदान व महती था। कार्यक्रम में जी डी. प्रजापति, प्रांताध्यक्ष, नरेंद्र भार्गव वाईस चेयरमेन, आर. एस तरेटिया प्रदेश सचिव, एच. पी. गोस्वामी, एडिशनल सेकेट्री जनरल ,अवदेश दुबे, कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र नामदेव,वाईस चेयरमेन,डी. पी.मनहर, वाईस चेयरमैन, तलरेजा ,वाईस चेयरमेन, ए. एस. खान, वाईस चेयरमैन, अशिविंनी कुमार पांडे, वाईस चेयरमैन, प्रताप सिंह सिसोदिया, संगठन सचिव, सुगन चंद पालीवाल, कार्य.सदस्य, एच. एन. सिंह, समन्वयक,वी.के.जैन जिलाध्यक्ष बड़वानी, रमेश चंद्र रावल ,जिलाध्यक्ष महेश्वर, बालकृष्ण डोंगरे जिलाध्यक्ष कसरावद, कुन्दन मिश्रा, बालाघाट, जिलाध्यक्ष नरसिंहपुर, मीर ज़ाहिद अली , जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा, के.एस. सेंगर सरंक्षक छिंदवाड़ा, एस.के सोनी, महासचिव छिंदवाड़ा, इत्यादि ने भाग लेकर समारोह में सक्रिय भाग लेकर, अधिवेशन को सफ़ल किया।


अतिथियों व वरिष्टजनों का सम्मान के उपरांत केंद्रीय ग्रामीण विकास एवम इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, के व्दारा स्मारिका का विमोचन किया गया। राज्य शासन से दोनों ही राज्यो के पेंशनर्सो ने केंद्र के समान 31 प्रतिशत के मान से महगाई भत्ता दिये जाने, अभी 8 प्रतिशत डी. ए. नियमित कर्मचारियों के समान दिये जाने के आदेश तत्काल प्रभाव से प्रसारित करने, विलीनीकरण अधिनियम की धारा-49 को समाप्त करने, व 32 एवम 27एच माह के रुके हुये एरियर्स को जारी करने की माँग सरकार से की गई है।


माँगे न मानने की स्थिति में 17 दिसंबर 2021 पेंशनर्स दिवस को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने व 3 जनवरी 2022 को दोनों ही राज्यो में एक साथ जिला व संभाग मुख्यालयों में , एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने व इसके उपरांत अनिश्चितकालीन धरना प्रदेश मुख्यालयों में करने का निर्णय लिया गया है।


अधिवेशन में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किये, जिसमे विधानसभा बजट सत्र के पूर्व, हमारे प्रस्ताव पर निर्णय न लेने की दशा में, एक तिथि निर्धारित कर, विधानसभा के घेराव व प्रदर्शन कर, दोनों ही राज्यो के पेंशनर्स दोनों ही राजधानी में उपस्थित रहकर अपनी गिरफ्तारी देंगे। इसके अतिरिक्त ऐसा ही प्रदर्शन संसद व राज्यसभा में बजट सेशन के दौरान विलीनीकरण की धारा- 49 हटाने हेतु किया जाएगा। इस निर्णय के साथ ही अधिवेशन की कार्यवाही भी सम्पन्न हो गई।


scroll to top