शातिर मोटरसायकल वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सुपेला पुलिस की कार्यवाही, दो चोरी की मोटरसायकल बरामद

moter1.jpg


भिलाईनगर। शातिर मोटरसायकल वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अलग-अलग जगहों से चोरी किये गये दो मोटरसायकल किया गया बरामद, सुपेला पुलिस ने दिया कार्यवाही को अंजाम, पुलिस ने चोरी के मामले में लक्खा सिंह पिता जोगेन्दर सिंह 21 साल, अटल आवास घासीदास नगर, जामुल के कब्जे से दो मोटरसायकल बरामद किया है।


सुपेला के थाना प्रभारी सुरेश ध्रूव ने बताया कि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नकेल कसने पेट्रोलिंग गश्त पर थी। मुखबिर से मिली सूचना पर से 21 वर्षीय लक्खा सिंह को दबोचा गया उसकी निशानदेही पर नगर निगम सुपेला के पास छुपा कर रखे गये दो मोटरसायकल पुलिस ने बरामद किया। आरोपी उक्त मोटरसायकल को बेचने की नियत से ग्राहक ढूँढ रहा था। पूछताछ में बिना नंबर की पल्सर मोटरसायकल पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास से एवं एक अन्य वाहन हीरो होण्डा स्प्लैण्डर प्लस सीजी 07 बीवाय 1036 को रविशंकर मार्केट से चोरी करना बताया।

जप्त मोटरसायकलों की कीमत 80 हजार रूपये बताया जाता है। सुपेला पुलिस ने आरोपी को इस्तगासा क्र 15/2021 धारा 41 (1 + 4) 379 भादवि क तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी सुरेश ध्रूव के अलावा प्रधान आर. 74 भरत यादव, आरक्षक 1538 उपेन्द्र सिंह, आर. 164 जुनैद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


scroll to top