पर्यावरण मित्र समिति द्वारा जनरल विपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

3.jpg


भिलाईनगर। देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत का तमिलनाडु राज्य के नीलगिरी जिले के कून्नुर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। जनरल विपिन रावत के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत तथा 11अन्य सैन्य कर्मी भी इस भीषण दुर्घटना में शहीद हो गए। इन सभी शहीदों को पर्यावरण मित्र समिति, भिलाई द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक संतोष कुमार पाराशर ने कहा कि जनरल विपिन रावत एक वीर योध्दा, अनुशासित सिपाही तथा महान देश भक्त थे। उन्होंने हमारे भारत देश का हर कठिन परिस्थिति में सफल नेतृत्व किया चाहे वह कारगिल युद्ध हो, वालाकोट एअर स्ट्राइक हो या फिर गर्दन की लड़ाई।

हर युद्ध में तिरंगे झंडे को जीत दिलाई। ऐसे अमर शहीद को शत-शत नमन। वरिष्ठ समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर ने कहा कि जनरल विपिन रावत का जन्म देश के लिए हुआ था, उन्होंने हर काम देश के लिए किया। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ श्रमिक नेता आर.डी.कोरी ने कहा कि जनरल विपिन रावत ने अविस्मरणीय कार्य किया एवं उनका निधन अपूर्णनीय क्षति है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर,आर.डी.कोरी, संजय ढोल, दयावीर मिश्रा, एस.के.विश्वकर्मा, रामचंद्र सिंह, रामलाल, पंकज, घनश्याम आदि उपस्थित थे।


scroll to top