बीआईटी दुर्ग में हुआ रोबोटिक्स क्लब की स्थापना

ppp.jpg


दुर्ग। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे रोबोटिक्स क्लब का स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे डायरेक्टर बीआईटीदुर्ग- डॉ अरुण अरोरा, प्रिंसिपल डॉ मोहन गुप्ता, वाइस- प्रिंसिपल डॉ मनीषा शर्मा, एच.ओ.डी.मेकैनिकल डॉ. शीना शेखर तथा एम.एस.एम.ई . टेक्नोलॉजी सेंटर के एच.ओ.डी. डॉ सुधीर चिरिवेल्ला रोबोटिक्स क्लब के संकाय प्रभारी डॉ मुकेश दुबे, डॉ संतोष मिश्रा, प्रो. अंजूलराय, प्रो. मनोज साव उपस्थित रहे।


इस दौरान तीन दिवसीय वर्कशॉप की भी शुरुआत हुई जिसमें बच्चों ने ट्रेनर श्रीयतीश कुमार साहू के मार्गदर्शन से रोबोटिक्स की बारीकियों को समझा तथा माइक्रो कन्ट्रोलर एवं सेंसर्स से कई रोबोट्स भी बनाना सीखा।


रोबोटिक्स क्लब के प्रेसिडेंट – जॉन सैम डैनियल, वाईस प्रेसिडेंट सत्यम सिंह बैस एवं पेरी श्रीहर, सेक्रेटरी अमन वर्मा एवं सिद्धार्थ चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष शशांक रेड्डी, तथा क्लब के विभिन्न टीमों के प्रमुख आकाश साहू, अभिनव बैनर्जी, प्रतिकर्ष कुमार सिंह, दिपांश शर्मा, अनुराग राठौर, हर्ष पाटले ने वर्कशॉप के आयोजन में विशिष्ट भूमिका निभाई।


बीआईटी- दुर्ग के प्रिंसिपल डॉ मोहन गुप्ता के अनुसार यह क्लब ने केवल विद्यार्थियों को रोबोटिक्स और रोबोट्स के बारे में आधारभूत जानकारी प्रदान करेगा बल्कि उच्चस्तरीय प्रायोगिक ज्ञान भी देगा तथा विभिन्न क्रियाकलाप एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऐसा वातावरण बनेगा जिससे बच्चे रोबोटिक्स के प्रति जिज्ञासु बनेंगे।


scroll to top