
भिलाईनगर। संजय जाल आ0 कुंज बिहारी लाल उम्र 19 साल सा0 राम नगर आजाद चैक ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त चंद्र कुमार देवांगन के साथ राम नगर आजाद चैक से शादी के कार्यक्रम इंवेट कराने गये थे, शादी कार्यक्रम समाप्त बाद गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे उसी समय मुस्लिम कब्रिस्तान के पास संजय बंजारे व उनके साथी गाड़ी के सामने आकर पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा लडाई चालु कर चाकु से मारपीट कर दिये जिससे प्रार्थी संजय जाल को दाहिने हाथ अंगुठा व उंगली के बीच तथा चंद्र कुमार देवांगन को पेट में प्राणघातक हमला किया जिससे चोट लगा है,



प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग में अप0क्र0 322/21 धारा 307,34 भादवि कायम कर विवेचना में लेते हुये आहत् प्रार्थी को ईलाज हेतु अस्पताल दाखिल किया गया। आरोपी पतातलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किये गये। दिनांक 08.12.2021 को मुखबिर की सुचना पर आरोपी विजय मारकंडे आ0 लहाराम मारकंडे उम्र 19 साल सा0 राम नगर मुस्लिम कब्रिस्तान के पास भिलाई को गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.12.2021 को जेल दाखिल कराया गया। फरार शेष आरोपियो के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी 1 सुरज बंजारे आ0 भागवत बंजारे उम्र्र 22 साल सा0 राजीव नगर मुस्लिम कब्रिस्तान के पास,



2 मुकेश महार, 3 शेख शाहिल हुसैन आ0 शेख बबला 18 साल 11 माह सा0 शास्त्री नगर बी0एम0 शाह अस्पताल के पास भिलाई को रेल्वे कालोनी चरोदा पुरानी भिलाई क्षेत्र में शादी में केटरिंग का कार्य करते है एवं उक्त क्षेत्र में सक्रिय है, आरोपियो का मोबाईल नंबर ज्ञात कर सायबर सेल की मदद से टावर लोकेशन प्राप्त कर धर पकड़ हेतु टीम रवाना की गई, जो आरोपीगण के द्वारा कम समय के लिये मोबाईल चालु कर उपयोग किया जा रहा था इसलिये टीम द्वारा चरोदा क्षेत्र में सिविल कपडो में आरोपियो के संबंध में पतासाजी की गई,

उक्त क्षेत्र में आरोपीगण के अन्य साथियों के पता चलने पर उनके नंबरो का भी टावर लोकेशन प्राप्त कर पूछताछ की गई जो विगत दो दिन से आरोपीगण का चरोदा क्षेत्र में ही देखा जाना बताये मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल की मदद से उक्त तीनो आरोपियो मे से 2 आरोपी सूरज बंजारे एवं शेख शाहिल हुसैन चरोदा में मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया, थाने मे सघन पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अपना जुर्म कारित करना स्वीकार करने से दिनांक 09.12.2021 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाता है।









