मोबाईल दुकान कैमरा एवं मोबाईल ऐसेसिरीज की चोरी रिपोर्ट बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पूर्व में उसी दुकान में करता था काम अपचारी बालक सहित 2 गिरफ्तार

IMG-20211209-WA0880.jpg

दुर्ग 09 दिसंबर 2021:- मोबाईल दुकान कैमरा एवं मोबाईल ऐसेसिरीज की चोरी रिपोर्ट बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पूर्व में उसी दुकान में करता था काम अपचारी बालक सहित 2 गिरफ्तार आरोपी दिपेश कुमार मंडल एवं एक विधी संघर्षरत बालक गिरफ्तार चोरी के 02 नग कैमरा एवं मोबाईल ऐसेसिरीज कीमती करीबन 85000 रू. आरोपी से जप्त आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।बद्रीनारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय कुमार धुव्र अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं अभिषेक झा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में बढ़ते चोरी के मामलो को मद्देनजर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही किया जा रहां है। इसी क्रम में 08.12.2021 को आदित्य कुमार चौधरी श्री. युगल किशोर चौधरी 23 वर्ष पता – क्वाटर नंबर 18/84 प्रथम बटालियन एस.ए.एफ लाइन भिलाई चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

इनका आदित्य नगर में राहुल मोबाइल नाम से दुकान है जिसमें 05.12.21 के रात्रि करीबन 08.30 बजे से 06.12.2021 के मध्य कोई अज्ञात चोर दुकान में घुसकर दुकान में रखे एक कैमरा निकोन कंपनी का माडल डी-5300, एक कैमरा निकोन कंपनी का माडल डी-5500, ईयर फोन अलग अलग कंपनी का लगभग 30 नग, ब्लू टूथ अलग अलग कंपनी का लगभग 10 नग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्र. 466/2021 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

तत्काल थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी पता तलाश किया जा रहां था जो विवेचना दौरान संदेह के आधार पर प्रार्थी के दुकान में पूर्व में काम करने वाला दिपेश मंडल का पता तलाश कर पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह कर रहां था जिससे कडाई से पूछताछ करने पर मोबाईल दुकान में अपने साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर घटना दिनांक को दुकान में चोरी करना स्वीकार किया और अपने घर में छुपाकर रखें चोरी की गई कैमरे एवं मोबाईल एसेसिरीज को निकालकर पेश किया गया जिसकी जप्ती कर आरोपी को 09.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री,क्रांति शर्मा, सनत भारती, की विशेष भूमिका रही। अपराध क्रमांक 466/2021 धारा 380 भादवि नाम आरोपी दिपेश कुमार मंडल पिता राम ललित मंडल 19 साल साकिन ग्राम लथनाह पो. अरोरा थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल सी.एच. 198/199 वार्ड नंबर 21 आदित्य नगर थाना मोहन नगर एवं विधि संघर्षरत बालक ,जप्त सामाग्री 02 नग निकोन कंपनी का कैमरा एवं मोबाईल ऐसेसिरीज कीमती करीबन 85000 रू.शामिल है।


scroll to top