भिलाई नगर, 11 दिसंबर 2021:– पांच दिनों से चंद्रखुरी फार्म हाउस से अचानक लापता कृषि इंजीनियर की जानकारी देने वाले को जिला पुलिस विभाग 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार देगा। इस आशय की दुर्ग एसएसपी की घोषणा के बाद समीपस्थ क्षेत्रों में पुलिस विभाग ने पाम्पलेट छपवा कर आज से वितरित करवाया है।

गौरतलब हो कि पुलगांव थाना क्षेत्र से 6 दिसंबर की शाम से गायब मरोदा निवासी शिवांग चंद्राकर (27 वर्ष) का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। चंद्रखुरी फार्म हाउस से शाम को वह बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं आया और उसकी गाड़ीउ फार्म हाउस में ही गिरी पड़ी मिली है। शिवांग का घटना के बाद से मोबाइल भी बंद है। 


विदित हो कि शिवांग चंद्राकर पिता राजेन्द्र चंद्राकर निवासी मरोदा सेक्टर (जे) क्वा नं 10सी 6 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे चंदखुरी से कहीं चला गया है। उसका कद 5 फिट 10 इंच, रंग सांवला, चेहरा लम्बा, साधारण बदन, ग्रे रंग की टी शर्ट और नेवी ब्लू लोवर पेंट पहना है। वह काला रंग का छोटा बैग लेकर फार्म हाउस जाता था। उसके संबंध में सूचित करने वाले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा 10 हजार नगद ईनाम दिया जायेगा।


शिवांग के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर सीएसपी पुलगांव या थाना में जानकारी दी जा सकती है। ज्ञात हो कि शिवांग की तलाश में पुलिस आस पास के लगभग सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगाल चुकी है तथा उसके मोबाइल को भी सर्विलांस पर डाला गया है। प्रारंभिक तौर पर अचानक लापता शिवांग की तलाश गुमशुदगी दर्ज कर की जा रही है।





