भिलाईनगर। घर बेचने की बात को लेकर भाई ने की अपने सगे भाई की हत्या, फरार आरोपी को महज 4 घंटे के अंदर धरदबोचा वैशाली नगर पुलिस ने। आरोपी कालू उर्फ विकास सिंह को धारा 302 भादवि के तहत आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हत्या की वारदात शुक्रवार की रात्रि की बताई जाती है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी विरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि, राजीव नगर वार्ड 19 में 10 दिसंबर को पप्पु सिंग आ. बच्चन सिंग, उम्र 57 साल ने थाना आकर सूचना दिया की इसके छोटा लड़का विकाश सिंग उर्फ लक्की उर्फ कालु आ. पप्पु सिंग उम्र 26 साल ने अपने बड़े भाई आकाश सिंग उर्फ वीरू सिंग उम्र 29 साल को घर बेचने की बात को लेकर आपसी विवाद होने से शराब के नशे में लडाई झगडा कर घर में रखे बांस के फट्टे से मेेरे बडे बेटे आकाश के सिर में कई बार वार किया, मेरा बड़ा बेटा वहीं गिर गया मैंने लड़ाई छुड़ाने की बहुत कोशिष की किंतु वह नही माना और भाग गया।
थाना प्रभारी वैशाली नगर के द्वारा तत्काल वरि. अधिकारीगण को अवगत कराया जिसपर वरि. अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार आरोपी पतातलाश हेतु पृथक से टीम रवाना की गई एवं वरि. अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण एवं आसपास के रहवासियों से घटना एवं परिवार के संबंध में पूछताछ कर जानकारी एकत्र की गई, एवं आरोपी के फरार होने के संभावित स्थलो एवं दोस्तो यारो एवं परिजनो के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही आसपास के क्षेत्र के मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विगत कुछ महिनो से मोबाईल फोन का उपयोग नही कर रहा है, अत: आरोपी का लोकेशन सायबर के माध्यम से प्राप्त किया जाना संभव नही था, साथ ही आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर में भारी वाहन ड्रायवरी का कार्य करता था, मुल निवासी भी पंजाब का होने से फरार होने की पूर्ण संभावना थी। जिस पर वरि. अधिकारीगण द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, ट्रासपोर्ट नगर आदि स्थलों पर आरोपी की प्राप्त फोटो वाटसअप में प्रसारित कर पृथक-पृथक पुलिस टीम उक्त स्थलो में लगाई गई।
थाना प्रभारी वैशाली नगर के नेतृत्व में थाना वैशाली नगर स्टाफ के टीम द्वारा आरोपी के दोस्तों एवं कामगाज करने वालो का कड़ी वार पतासाजी करते हुये पूछताछ की गई साथ ही स्थानीय मुखबिरों से भी टेलीफोन से संपर्क करते हुये पतासाजी की गई, जो सूचना प्राप्त हुई की आरोपी रात्रि 1 बजे रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास देखा गया है, थाना वैशाली नगर के सिविल टीम एवं पेट्रालिंग के द्वारा तलाब के पास लुकते छिपते घेराबंदी की गई, आरोपी तलाब के पास नषे में पड़ा हुआ था पुलिस द्वारा धर पकड़ कार्यवाही किया गया, जो कालु उर्फ विकाश सिंग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो कालु उर्फ विकाश सिंग द्वारा घटना कारित करने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।