भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यकारिणी की साप्ताहिक बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 5 में संपन्न हुई है जिसमें यूनियन् की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विभाग बार जोन का बंटवारा कर उपाध्यक्ष एवं संयुक्त महामंत्री स्तर के पदाधिकारियों को जोन प्रभारी नियुक्त किया गया। जोन-1 कोक ओवन सोम भारती, अमृत देवांगन जोन 2 ब्लास्ट फर्नेस उमेश मिश्रा, प्रदीप पाल जोन 3 स्टील जोन आर के पांडे, अशोक माहौर जोन-4 मिल एरिया राजेश चौहान, बशिष्ट वर्मा, संजय प्रताप सिंह, जोन 5 टीएनडी शारदा गुप्ता महेंद्र सिंह, जोन-6 स्टोर कैलाश सिंह प्रवीण मारडीकर जोन -7 सर्विस ग्रुप राजेश चौहान सुदीप सेनगुप्ता जॉन 8 हरिशंकर चतुर्वेदी श्रीनिवास मिश्रा जोन-9 शारदा गुप्ता,
रामजी सिंह जोन 10 मेडिकल एविशन वर्गीस सन्नी इप्पन जोन -11 पर्सनल श्रीमती उमा सिंह रामजी सिंह देखेंगे। यूनियन कार्यालय सोमवार से शनिवार दोपहर 12:30 से 2 तथा शाम 5:30 से 7 बजे तक खुला रहेगा । सभी पदाधिकारी अपने निश्चित दिन पर यूनियन कार्यालय में उपस्थित रहकर कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें निराकरण करने का प्रयास करेंगे। अंत में महान योद्धा कुशल नेतृत्वकर्ता तथा रणनीतिकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत एवं 12 सेना के वरिष्ठ अधिकारी जोकि एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
आज की बैठक में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्टील फेडरेशन के सचिव दिनेश कुमार पांडे,अध्यक्ष आई पी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह तथा रामजी सिंह, आर के पांडे , सोम भारती, राजेश चौहान, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, एविशन वर्गीस, अशोक माहोर, संजय प्रताप सिंह, आरडी पांडे, सुदीप सेनगुप्ता, सुधीर गरहेवाल, पूरन लाल साहू , वासुदेवन, महेंद्र सिंह, प्रकाश सोनी, प्रशांत मिश्रा, रोहित सिंह आदि थे।