भिलाई नगर 13 दिसंबर2021:- . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.के. झा के नेतृत्व में वार्ड- 5, कोसा नगर में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी संदीप निरंकारी के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में कोसा नगर, उत्कल समाज, रेशने आवास, गांधीनगर सहित वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. सभा में वैशाली नगर विधानसभा के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, दुर्ग विधानसभा के विधायक अरुण वोरा, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप निरंकारी, संदीप वोरा, सुमित वोरा, वासु दलाई, नितिन कश्यप सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.सर्वप्रथम उत्कल समाज जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष शंकर सोना ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया तथा जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर सभी ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. विशेष रूप से पहुंचे चार धर्मगुरुओं ने विशेष मंत्रोच्चार के साथ प्रत्याशी संदीप निरंकारी को विजय का आशीर्वाद दिया. तत्पश्चात जगन्नाथ मंदिर के बाहर खुले मैदान में सभा का आयोजन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए के.के. झा ने कहा कि यहां का उत्कल समाज हमेशा से कांग्रेस को अधिकृत रूप से अपना पार्टी मानता आया है. इस समाज ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है. अन्य वर्गों में भी चाहे वह यादव समाज हो या फिर माली समाज या फिर कोई अन्य समाज, कोसानगर में रहने वाले लोगों ने हमेशा से कांग्रेस पर मुहर लगाई है. कोसा नगर के लोगों को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं ये हमेशा कांग्रेस की जीत के लिए संकल्पित रहते हैं. श्री झा ने कहा कि संयोग से इस बार ऐसा प्रत्याशी मिला है जिनके पिता भजन सिंह निरंकारी ने साडा अध्यक्ष के रूप में रहकर इन बस्तियों को बसाया था. उन्होंने ही सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था इस नगर में की और यहां के लोगों को सुविधाएं देकर उसे अधिकार के रूप में परिवर्तित किया. आज उनके पुत्र संदीप निरंकारी हमारे बीच में प्रत्याशी के रूप में हैं तब हम सबका धर्म बनता है कि इन्हें भारी बहुमत से जिताएं. ताकि जो हमारी मांगें अधूरी रह गई हैं जो कार्य अधूरा रह गया है उनको पूरा किया जा सके.विधायक अरुण वोरा ने कहा कि वे स्वयं यहां के विधायक रह चुके हैं. उनके पिता मोतीलाल वोरा भी विधायक रह चुके हैं. आज यह जो नगर है पहले कोसनाला के रूप में था. उनके पिता मोतीलाल वोरा और पूर्व साडा अध्यक्ष के रूप में भजन सिंह निरंकारी ने इसे कोसा नगर के रूप में बसाया. यहां के लोग पहले भी हमारे साथ है और आज भी साथ है हमें यह पूरा विश्वास है. सभा के दौरान प्रत्याशी संदीप निरंकारी लोगों के बीच बैठे रहे. उनकी इस सादगी ने सबका दिल जीत लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यहां विकास करने का लंबा इतिहास रहा है कोसानगर के लोगों ने हमेशा से कांग्रेस का साथ दिया है. मैं नेता के रूप में नहीं बल्कि आप लोगों के बेटे के रूप में आपके सामने हूं. यहां के विकास को और आगे बढ़ाना है. आपकी हर एक समस्या के निराकरण करने का मैं वादा करता हूं.
इस अवसर पर गौरी यादव, आनंद यादव, लल्लू माली, मनोज चौहान, जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष शंकर सोना, उपाध्यक्ष राजकिशोर सोना, विकास बाग, शिवा हरपाल, छुनकू, प्रताप हरपाल, तीली चंद कुमार, योगेंद्र हरपाल, पवित्र नाग, ईश्वर, सुरेश अन्ना, सुरेंद्र जाल, हनुमान मंदिर एलआईजी से मोनू महाराज, रेशने आवास से गौरी यादव, श्रीमती पूर्णिमा यादव सहित वार्ड के सैकड़ों महिला-पुरुष एवं युवा उपस्थित थे.