चुनाव से पहले ही दया का पहला घोषणा पत्र पूरा, कल दोपहर को चुनावी रैली में भाषण दिया, प्रशासन ने रातों-रात हटवा दी शराब दुकान, दया ने कलेक्टर को जताया आभार

5.jpg


भिलाईनगर। वार्ड-44 के भाजपा प्रत्याशी दया सिंह ने बयान दिया है कि, चुनावी घोषणा पत्र का एक वादा पूरा हो गया है। मैंने कल दोपहर में ही भाषण दिया था कि, शराब दुकान को हटाया जाए इसके लिए जो करना पड़े, वो करूंगा, मेरी बातों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया कुछ ही घंटे में प्रशासन ने शराब दुकान को हटवा दिया, इसके लिए मैं दुर्ग कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करता हूंँ, वार्ड-44 के रहवासी इसके लिए आभारी रहेंगे।


दया ने बताया कि, हमने संकल्प लिया है कि वार्ड-44 स्थित शराब दुकान को स्थाई रूप से बंद कराएंगे। महिलाओं का संकल्प है। उस संकल्प को हम पूरा कराकर रहेंगे। दया सिंह ने कहा कि, कुछ लोग चुनावी फायदे के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।


दया सिंह ने कहा कि, खुर्सीपार इलाके के वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण के रहवासी शराब दुकान से परेशान है। शराब दुकान की वजह से वार्ड का माहौल खराब हो गया है। इससे लोग त्रस्त हो गए हैं। महिलाएं परेशान हैं। अब और नहीं सहा जाता। शराब दुकान की वजह से कई घर रोजाना उजड़ रहे हैं। लोग शराब में पैसे बर्बाद कर रहे हैं। दया ने कहा, इससे पहले भी मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर शराब दुकान बंद करा चुके हैं। अब वार्ड-44 के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शराब दुकान की बारी है।


दया ने बताया कि, वार्ड की हर महिलाएं रोजाना मांग कर रही है। कल की चुनावी रैली में महिलाओं की ताकत देखने को मिली। महिलाओं ने सिर्फ एक ही मांग पर पुरजोर तरीके से मांग की है कि शराब दुकान को हटाया जाए। नारी शक्ति में ताकत होती है।


scroll to top