सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 शहीद सैन्य अधिकारियों को राजधानी के मरीन ड्राईव में रॉयल राजपूत संगठन एवं बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजली

IMG-20211213-WA0556.jpg


रायपुर 13 दिसंबर। तमिलनाडु के कन्नूर में एक हैलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले हिन्दुस्तान के जांबाज अद्वितीय योद्वा प्रथम सीडीएस बिपिन रावत व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों को मरीन ड्राईवर रायपुर में मोमबत्ती प्रज्जवलित कर अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। रॉयल राजपूत संगठन छत्तीसगढ़ एवं बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजली सभा में क्षत्रिय समाज के अलावा अन्य समाजों के भी भारी संख्या में पुरूष व महिलाओं सहित राजधानी के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर मरीन ड्राईव में मोमबत्ती जलाकर इन शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली दी।


इस अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन की श्रीमती कुंदन सिंह, श्रीमती आशा सिंह ठाकुर सहित भारी संख्या में क्षत्राणी उपस्थित थीं। मोमबत्ती जलाने के उपरांत उपस्थित समस्त लोगों ने मरीन ड्राईव रायपुर में ही दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजली दी।


scroll to top