ब्रेकिंग…. राजधानी में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सेन्ट्रल बैंक के लॉकर से लाखों रूपये के सोने के जेवरात गायब

Untitled-1copy.jpg


रायपुर। राजधानी में बैंक के लॉकर से सोने से भरे दो बॉक्स चोरी हो जाने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला आश्रम स्थित सेन्ट्रल बैंक का बताया जाता है। सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बैंक लॉकर से लाखों रूपये के कीमती सोने के जेवरात के गायब होने का मामला आज सामने आया आजाद चौक थाने में मामले की लिखित शिकायत कर दी गई है। पीडि़त पक्ष के अनुसार इस सनसनीखेज वारदात में बैंक के ही किसी कर्मचारी के शामिल होने की संभावना है। आजाद चौक से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सेन्ट्रल बैंक के लॉकर से गायब होने से मामला सामने आते ही अन्य बैंकों के लॉकर धारकों में सनसनी फैल गई।


जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश खरे की धर्मपत्नी व उनका पुत्र आज सुबह 11 बजे के करीब राजधानी के आश्रम परिसर में स्थित सेन्ट्रल बैंक के लॉकर का संचालन के दौरान आभास हुआ कि, लॉकर में रखा 2 डिब्बे जिसमें लाखों रूपये के सोने के जेवरात रखे हुए थे जो गायब था। इस संबंध में बैंक से पूछताछ करने पर बैंक ने अनभिज्ञता जाहिर की। सूचना मिलते ही अपने घर पर मौजूद मुकेश खरे भी भागते दौड़ते सेन्ट्रल बैंक पहुँचे और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ की किन्तु संतोषजनक जवाब न मिलने से मुकेश खरे तत्काल परिजनों के साथ आजाद चौक थाने पहुँचकर इस गंभीर मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है लेकिन अब तक इस मामले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल आजाद चौक पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मुकेश खरे के अनुसार मार्च 2020 में हमने लॉकर का संचालन किया था उसके बाद हमेें आज लॉकर के संचालन करने पर इस हादसे की जानकारी मिली।


scroll to top