भिलाईनगर। जिले के चार निकाय में चुनावी पारा चढऩे के साथ ही राजनीतिक पार्टी और प्रत्याशियों की ओर से वायदों की बौछार होने लगी है। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों से लोग अपने निजी मांगों को रखने से भी चूक नहीं रहे हैं। वहीं वार्डों में पहुंच रहे कांग्रेस – भाजपा के बड़े नेताओं को विकास कार्यों का पुलिंदा सौंपकर जीत जाने के बाद पूरा कराने का भरोसा लिया जा रहा है।
निकाय चुनाव को लेकर प्रचार में अब तेजी आने लगी है। कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। जिसे सामने रख दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टी के नेता और उनके प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान वार्ड से जुड़े मुद्दो से भी नेता और प्रत्याशियों को दो-चार होना पड़ रहा है। मौके की नजाकत को देखते हुए पार्टी के नेता व प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद तात्कालिक तौर पर आ रही जनभावना के अनुरूप विकास कराने का आश्वासन देने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं।
भिलाई के 70 रिसाली और भिलाई – चरोदा नगर निगम के 40 – 40 और जामुल नगर पालिका के 20 वार्ड में चुनाव हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के इन चारों निकाय के लिए घोषित चुनाव प्रभारियों ने अपनी कमान संभाल ली है। इसके अलावा वार्डवार प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। अन्य जिलों के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। प्रचार के लिए दोनों ही पार्टी के चुनाव प्रभारी अपने नामवर बड़े नेताओं को वार्डों में भेज रहे हैं। इस दौरान कुछ एक वार्ड में पुराने वायदे पूरे नहीं होने के चलते मतदाताओं के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है।
मतदाताओं की नाराजगी को दूर करने की कोशिश दोनों पार्टी अपनी रणनीति के अनुसार कर रहे हैं। इसके साथ ही पूरी नहीं हो सकी मांगों को चुनाव खत्म होने के बाद प्राथमिकता के साथ पूरा कराने का भरोसा देते हुए इस चुनाव में समर्थन का मनुहार किया जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं के सामने मतदाताओं की ओर से सार्वजनिक के साथ – साथ निजी हित से जुड़ी समस्याओं के निवारण करने की भी मांग सामने आ रही है। ऐसे मांग अव्यवहारिक होने के बावजूद पार्टी के नेता और प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद पूरा करने का वायदा कर रहे हैं।
घोषणा पत्र बांट रहे निर्दलीय प्रत्याशी
चारों निकाय में बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी भी मतदाताओं पर वायदों की बौछार करने में पीछे नहीं हैं। इसके लिए बाकायदा घोषणा पत्र बांटा जा रहा है। इसके अलावा लोगों के द्वारा लंबित विकास कार्य की ओर ध्यानाकर्षण कराये जाने पर चुनाव जीतने के तत्काल बाद पहल करने का आश्वासन देकर सूचीबद्ध किया जा रहा है। कईं निर्दलीय प्रत्याशी राशनकार्ड, मजदूर पंजीयन कार्ड, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए घर पहुंच सेवा देने का भी वायदा करने से चूक नहीं रहे हैं। शासन से मिलने वाली पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी वायदा मतदाताओं के बीच निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे हैं।