राजधानी में बैंक के भीतर 4 लाख से अधिक की उठाईगिरी, घटना केनरा बैंक की, कन्स्ट्रक्शन कम्पनी का प्रबंधक आया था रकम जमा करने

Screenme.jpg


रायपुर। राजधानी में बैंक परिसर के अंदर 4 लाख रूपये की उठाईगिरी की सनसनीखेज घटना से बैंक व पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस का अमला बैंक पहुँचा जहाँ उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई। बंैक के सीसीटीवी फुटेज में उठाईगिरी के आरोपी का फोटो कैद हो गया है। पुलिस को फुटेज में एक युवक बैग लेकर बाहर जाता दिख रहा है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।


राजधानी के मरीन ड्राईव के सामने स्थित केनरा बैंक में एसीएन भारत कन्स्ट्रक्शन कम्पनी का कर्मी प्रभात नायक सुबह 11:30 बजे बैग में 4,14,000 रूपये रखकर कम्पनी के खाता क्रमांक 2555261000666 में जमा करने गया था कि, बैग को सोफा में रखकर बैंक के अधिकारी से बात करने लगा इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने रकम से भी बैग को पार कर दिया।

कम्पनी के कर्मी प्रभात नायक ने तत्काल कम्पनी के डायरेक्टर भारत भूषण गुुप्ता व उनके छोटे भाई ज्ञानेश्वर गुप्ता को मोबाइल नंबर 8871455555 पर कॉल करके दोपहर 12 बजे बताया कि, बैंक में जमा करने आये रकम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया है। तेलीबांधा पुलिस ने अपराध क्रमांक 659 भादवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।


scroll to top